1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. RJD ने पोलिंग एजेंट, नेताओं और कार्यकर्ताओं से की अपील, कहा-EVM स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचने तक करें निगरानी

RJD ने पोलिंग एजेंट, नेताओं और कार्यकर्ताओं से की अपील, कहा-EVM स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचने तक करें निगरानी

बिहार में पहले चरण के लिए वोटिंग समाप्त हो गयी है। पहले चरण में शाम पांच बजे तक 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। इस दौरान आरजेडी ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से एक अपील की गयी है। आरजेडी की तरफ से कहा गया है कि, मतदान खत्म होने के बाद वो ईवीएम सील होने तक और उसके बाद ईवीएम के स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचने तक निगरानी करें।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। बिहार में पहले चरण के लिए वोटिंग समाप्त हो गयी है। पहले चरण में शाम पांच बजे तक 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। इस दौरान आरजेडी ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से एक अपील की गयी है। आरजेडी की तरफ से कहा गया है कि, मतदान खत्म होने के बाद वो ईवीएम सील होने तक और उसके बाद ईवीएम के स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचने तक निगरानी करें।

पढ़ें :- ​शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन ही आग बबूला हुए सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद भी हुए नाराज

आरजेडी की तरफ से इसको लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया गया है। इसमें लिखा गया है कि, राष्ट्रीय जनता दल के सभी पोलिंग एजेंट, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील है कि मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम सील होने तक और उसके बाद जबतक ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम तक नहीं पहुंच जाता है, तब तक आप उसकी निगरानी करें। मतदान खत्म होने के बाद जिस गाड़ी पर ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम जाता है, आप लोग उस गाड़ी के पीछे पीछे जाकर स्ट्रॉन्ग रूम तक छोड़ कर आए। साथ ही पार्टी के पोलिंग एजेंट पीठासीन अधिकारी से फॉर्म 17 ग (भाग-1) अवश्य प्राप्त करे और उसे निर्वाचन अभिकर्ता को उपलब्ध कराएं।

पढ़ें :- VIDEO: बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन ऑटो चलाकर आरजेडी विधायक अजय दांगी पहुंचे विधानसभा, सुरक्षा कर्मियों ने नहीं दी इंट्री

इसके साथ ही आगे लिखा, सत्ता पक्ष और प्रशासन द्वारा करवाई जा रही धांधली से बचने के लिए वोटिंग समाप्त होने के पहले सभी पोलिंग एजेंट ध्यान रखें कि मतदान के अंतिम समय लाइन में लगे कुल व्यक्ति जिसे पीठासीन द्वारा पर्ची दिया गया हो, उसका डिटेल लिखकर रख लेना है। वोटिंग के बाद पीठासीन से फॉर्म 17-C ज़रूर लेना है। फार्म 17-C के डिटेल्स को भी चेक कर लेना है। वोटिंग समाप्त होने के EVM अपने सामने ही सील करवाना है। वोटिंग समाप्त होने के बाद ईवीएम को वज्र गृह में रखे जाने तक EVM के साथ ही जाना है। फॉर्म 17-C का फोटो पार्टी कार्यालय तथा स्थानीय प्राधिकृत प्रतिनिधि को भेजकर हार्ड कॉपी स्थानीय प्रतिनिधि को देना है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...