HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Road Accident in Shahjahanpur : बाइक सवार दंपती समेत पांच की मौत, चार साल की बच्ची घायल

Road Accident in Shahjahanpur : बाइक सवार दंपती समेत पांच की मौत, चार साल की बच्ची घायल

Road Accident in Shahjahanpur :  यूपी (UP) के शाहजहांपुर जिले (Shahjahanpur District) में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र (Sehramau South Police Station Area) के दिलावरपुर गांव (Dilawarpur Village)  के पास हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे (Hardoi-Shahjahanpur Highway) पर शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Road Accident in Shahjahanpur :  यूपी (UP) के शाहजहांपुर जिले (Shahjahanpur District) में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र (Sehramau South Police Station Area) के दिलावरपुर गांव (Dilawarpur Village)  के पास हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे (Hardoi-Shahjahanpur Highway) पर शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपती समेत पांच की मौत हो गईए जबकि एक बच्ची घायल हो गई। ये सभी एक ही बाइक पर सवार थे। हरदोई के शाहाबाद से घर लौट रहे थे।

पढ़ें :- लोकतंत्र/संविधान/आरक्षण को कोई ख़तरा नहीं, ख़तरा इंडी गठबंधन के नेताओं के राजनीतिक भविष्य और अस्तित्व को है: केशव मौर्य

जैतीपुर थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी रघुवीर (28), पत्नी ज्योति (25), बेटा कृष्णा (5) व अभि (3), साली जूली (35) और उसकी बेटी आराध्या (4) के साथ शाहाबाद के दलेलनगर निवासी श्याम सिंह की बेटी गुड्डी की शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शुक्रवार सुबह सभी लोग एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र (Sehramau South Police Station Area) में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में रघुवीर, ज्योति, कृष्णा, अभि और जूली की मौत हो गई, जबकि जूली की बेटी आराध्या घायल हुई है। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के पास मिले कागजातों के आधार पर उनकी शिनाख्त कराई। हादसे की सूचना मिलते ही रघुवीर और जूली के परिवारों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए।

हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा। थाना पुलिस ने शवों को हटवाकर जाम खुलवाया। इस भीषण हादसे को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बाइक को किस वाहन ने टक्कर मारी है, इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

पढ़ें :- INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा: राहुल गांधी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...