1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. रोहित-कोहली कल खेलेंगे करियर का आखिरी वनडे! चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से वीडियो जारी कर फैंस को कहा-‘Thank You’

रोहित-कोहली कल खेलेंगे करियर का आखिरी वनडे! चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से वीडियो जारी कर फैंस को कहा-‘Thank You’

टीम इंडिया (Team India) रविवार, 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy  2025) का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड को पटखनी देकर खिताब जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मैच में भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी टीम के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी- कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर होगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) रविवार, 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy  2025) का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड को पटखनी देकर खिताब जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मैच में भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी टीम के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी- कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर होगी। इन दोनों दिग्गजों ने फाइनल मैच से पहले वीडियो मैसेज के जरिए टीम इंडिया को सपोर्ट करने वाले सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया है। लेकिन, इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस सोशल मीडिया पर इन दोनों सितारों से वनडे से संन्यास का ऐलान नहीं करने का अनुरोध कर रहे हैं।

पढ़ें :- अपने बूथ पर काम करें, 2027 में कोई चूक नहीं होनी चाहिए...प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं से बोले अखिलेश यादव

पढ़ें :- US-Greenland Conflict : ग्रीनलैंड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक, बोले-'अमेरिकी नियंत्रण से कम कुछ भी नामंजूर'

रोहित-विराट का वीडियो वायरल

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल से पहले चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या हमेशा टीम इंडिया का समर्थन करने के लिए फैंस का शुक्रिया कर रहे हैं, और फाइनल से पहले अपने फैंस को भरोसा दिला रहे हैं कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

भारतीय ध्वज को ऊंचा रखेंगे: विराट कोहली

इस वीडियो में विराट कोहली फैंस को थैंक्यू बोलते हुए कह रहे हैं, कि हम हमेशा प्रशंसकों के सपोर्ट और प्यार को महत्व देते हैं और संजोते हैं। आप लोग वास्तव में हमारे साथ खड़े हैं। मैं हमेशा आपके समर्थन के लिए आभारी हूं। हम हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे और मैदान पर जो कुछ भी कर सकते हैं, आपको देंगे और भारतीय ध्वज को ऊंचा रखेंगे। हम आपको खुश रखने की कोशिश करेंगे’।

हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे: रोहित शर्मा

पढ़ें :- राजस्थान के सीकर में दर्दनाक सड़क हादसा: कार और ट्रक की भिडंत में 6 महिलाओं की मौत, तीन घायल

वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने भी फैंस का शुक्रिया करते हुए बोल रहे हैं कि इतने सालों तक हमारा समर्थन करने के लिए प्रशंसकों का धन्यवाद। आपका समर्थन हमारे लिए अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण है। यदि आप ऐसा करना जारी रखते हैं तो हम सभी वास्तव में बहुत खुश होंगे और मुझे यकीन है कि हम आपको निराश नहीं करेंगे और हम वहां जाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे’।

बता दें कि, रोहित शर्मा और विराट कोहली की इस स्टार जोड़ी ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को खिताब जीतने के बाद 20 ओवर के क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसलिए फैंस को लग रहा है कि कल चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद भी ये दोनों कहीं, 50 ओवर के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा न कर दें। लेकिन, हम आपको बता दें कि रोहित और विराट उन्हें हमेशा सपोर्ट करने के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई जिक्र नहीं किया है, ना ही वह अभी वनडे से संन्यास ले रहे हैं।

भारत बनाम न्यूजीलैंड CT 2025 फाइनल

पढ़ें :- यूपी के इस जिले में 16 जनवरी से 20 जनवरी तक कक्षा एक से कक्षा 12 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाना है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा, जिसके लिए टॉस दोपहर 2 बजे किया जाएगा। फैंस को उम्मीद है कि भारतीय टीम 12 साल के सूखे को खत्म करते हुए इस खिताब पर अपना कब्जा जमायेगी।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...