1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. रोहित शर्मा नहीं रहेंगे टेस्ट कप्तान, BCCI चुनेगी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का नया कैप्टन

रोहित शर्मा नहीं रहेंगे टेस्ट कप्तान, BCCI चुनेगी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का नया कैप्टन

भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) की कप्तानी से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाने का फैसला बीसीसीआई (BCCI)  कर चुकी है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित के नहीं बल्कि एक नए कप्तान के हाथों में होगी। टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) की कप्तानी से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हटाने का फैसला बीसीसीआई (BCCI)  कर चुकी है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित के नहीं बल्कि एक नए कप्तान के हाथों में होगी। टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है।

पढ़ें :- IND vs SA Live: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला; प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव

एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी (Selection Committee)  ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  को टेस्ट कप्तानी से हटाने पर अंतिम फैसला कर लिया है। सिर्फ इतना ही नहीं, BCCI भी सेलेक्शन कमेटी (Selection Committee) के इस फैसले का समर्थन करेगी।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस (English Newspaper Indian Express) ने एक रिपोर्ट में ये खुलासा किया है कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Chief Selector Ajit Agarkar) के नेतृत्व वाली सेलेक्शन कमेटी ने आखिरकार तय कर लिया है कि रोहित अब टेस्ट टीम के कप्तान नहीं रहेंगे। रोहित को कप्तानी से हटाने का फैसला टीम इंडिया (Team India)  की चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत के बाद आया है, जिसमें रोहित ही टीम के कप्तान थे। कुछ ही वक्त पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इसी सफलता को देखते हुए रोहित इंग्लैंड दौरे पर भी टेस्ट टीम की कप्तानी करना चाहते थे। मगर सेलेक्शन कमेटी इसके लिए तैयार नहीं है।

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में रोहित की कप्तानी में पिछले 8-9 महीनों में भारतीय टीम (Team India)  और खुद रोहित का बल्ले से प्रदर्शन बेहद खराब रहे हैं। इसको देखते हुए ही सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें कप्तानी से हटाने का फैसला किया है। इंग्लैंड दौरे के साथ ही नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में भारतीय टीम (Team India) अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ऐसे में इसके लिए सेलेक्टर्स नए कप्तान को चुनना चाहते हैं। रिपोर्ट में साफ किया गया है कि बीसीसीआई भी इस फैसले में अड़ंगा नहीं लगाएगी।

रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले महीने सेलेक्शन कमेटी ने इस मसले पर कई बार चर्चा की थी। इसके बाद मंगलवार 6 मई को फिर से रोहित की कप्तानी को लेकर बातें हुई और अंत में यही फैसला किया गया कि रोहित अब टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए फिट नहीं हैं। सेलेक्शन कमेटी ने अपने इस फैसले के बारे में बीसीसीआई को भी जानकारी दी है। इस फैसले के पीछे रोहित की खराब फॉर्म के साथ ही स्थिरता की जरूरत भी अहम वजह है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शुरू से टीम का हिस्सा नहीं थे और फिर खराब फॉर्म के कारण उन्हें आखिरी टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने 2 मैच में टीम की कमान संभाली थी।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 3 टेस्ट खेले थे, जिसमें से 2 में हार मिली थी और एक ड्रॉ रहा था। ये सीरीज टीम इंडिया (Team India)  1-3 से हारी थी और टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गई थी। वहीं उससे ठीक पहले अपनी ही जमीन पर टीम इंडिया (Team India)  को न्यूजीलैंड ने 3-0 से हरा दिया था। न सिर्फ ये 12 साल में घर पर भारत की पहली टेस्ट सीरीज हार थी, बल्कि पूरे इतिहास में ये पहला ही मौका था, जब टीम इंडिया का घर में क्लीन स्वीप हुआ था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...