सनातन धर्म में घर परिवार में बने भोजन को पहले भगवान को अर्पित कर फिर गहण कया जाता है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार,अन्न को मां अन्नपूर्णा का रूप माना जाता है।
Roti ke Upay : सनातन धर्म में घर परिवार में बने भोजन को पहले भगवान को अर्पित कर फिर गहण कया जाता है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार,अन्न को मां अन्नपूर्णा का रूप माना जाता है। वास्तु शास्त्र में रसोई धर के लिए कुछ खास नियम बताए गए है। इन नियमों को पालन करने से रसोई घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। इसके साथ् रसोई में बने भोजन को ग्रहण करने वाला व्यक्ति भी रोग दोष मुक्त रहता है।
शत्रु भय को दूर करने के लिए रोटी
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि रोटी जीवन में आने संकटों को हर लेती है। ज्योतिष शास्त्र में दुख को काटने के उपायों में रोटी का उपाय बताया जाता है। मान्यता है कि पितृ दोष ,शत्रु भय को दूर करने के लिए रोटी का उपाय किया जाता है।
बिगड़े काम बनने लगेंगे
घर में तवे पर पहली रोटी सेंकने के बाद उसमें शुद्ध घी लगाकर चार टुकड़े कर लें और चारों टुकड़ों पर खीर अथवा चीनी या गुड़ रख लें। इसमें से एक को गाय को, दूसरे को कुत्ते को, तीसरे को कौवे को और चौथे को किसी भिखारी को दे दें।
कालसर्प दोष दूर होगा
इस उपाय के तहत गाय को रोटी को खिलाने से पितृ दोष दूर होगा, कुत्ते को रोटी खिलाने से शत्रु भय दूर होगा, कौवे को रोटी खिलाने से पितृदोष और कालसर्प दोष दूर होगा और अंतिम रोटी का टुकड़ा किसी गरीब या भूखे को भोजन के साथ खिलाने से आर्थिक कष्ट दूर होंगे और बिगड़े काम बनने लगेंगे।
सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खाने के लिए दें
यदि आपके जीवन में शनि से पीड़ित है या फिर राहु-केतु की अड़चन हो तो इन सभी ग्रहों की अशुभता को दूर करने के लिए रात के समय बनाई जाने वाली अंतिम रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खाने के लिए दें।