HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Royal Enfield EV : रॉयल एनफील्ड की ईवी यात्रा ‘टॉप गियर’ में , कंपनी की सक्षम टीम नियुक्त

Royal Enfield EV : रॉयल एनफील्ड की ईवी यात्रा ‘टॉप गियर’ में , कंपनी की सक्षम टीम नियुक्त

इलेक्ट्रिक बाइक की दौड़ में आगे निकलने के लिए रॉयल एनफील्ड एक ‘खास तरह की इलेक्ट्रिक बाइक’ तैयार कर रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Royal Enfield EV : इलेक्ट्रिक बाइक की दौड़ में आगे निकलने के लिए रॉयल एनफील्ड एक ‘खास तरह की इलेक्ट्रिक बाइक’ तैयार कर रही है। कपंनी ने इसके लिए काम भी करना शुरू कर दिया है। खबरों के अनुसार, कंपनी के सीईओ बी गोविंदराजन ने कहा कि इस उत्पाद के विकास के लिए रॉयल एनफील्ड ने अपने चेन्नई प्लांट के आसपास सप्लायर इकोसिस्टम (supplier ecosystem)  और प्रोडक्ट डेवलपमेंट शुरू कर दिया है।

पढ़ें :- Large family SUV : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये एसयूवी , जानें कीमत और सेफ्टी

ICE इंजन
कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी ईवी (EV) मैनुफैक्चरिंग और प्रोडक्ट डेवलपमेंट (Manufacturing and Product Development) सहित चालू वित्त वर्ष में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। इस निवेश का एक हिस्सा कंपनी के मौजूदा इंटरनल कम्बशन इंजन(internal combustion engine)  यानी आईसीई (ICE) पोर्टफोलियो से नए उत्पादों को उतारने पर खर्च किया जाएगा। ICE इंजन से लैस वाहन पेट्रोल-डीजल फ्यूल के इस्तेमाल से चलते हैं।

रॉयल एनफील्ड की ईवी यात्रा अब ‘टॉप गियर’ में

गोविंदराजन ने कहा कि, हमारी ईवी की यात्रा बेहतर तरीके से प्रगति कर रही है। मैं कह सकता हूं कि रॉयल एनफील्ड की ईवी यात्रा अब ‘टॉप गियर’ में है। हमारा इरादा रॉयल एनफील्ड के डीएनए वाली विशिष्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने का है

पढ़ें :- Hero Splendor Plus: महंगी हुई हीरो स्प्लेंडर प्लस , जानें कितनी बढ़ी कीमत  
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...