आज की भागती दौड़ती जिंदगी में किसी काम में सफलता पाने के लिए ऐड़ी से चोटी का जोर लगाना पड़ता है। फिर भी सफलता के राह में कोई न कोई अड़चन आ ही जाती है।
Rumal ka Totka : आज की भागती दौड़ती जिंदगी में किसी काम में सफलता पाने के लिए ऐड़ी से चोटी का जोर लगाना पड़ता है। फिर भी सफलता के राह में कोई न कोई अड़चन आ ही जाती है। ऐसी समस्याओं को लोग आसानी से हल नहीं कर पाते है। इसके चलते कुछ निराश भी हो जाते है। लड़ते जूझते थक हार कर लोग सब कुछ भगवान पर छोड़ देते है। भारत की विद्या ज्योतिष ऐसी कठिन परिस्थितियों में सबका मार्गदर्शन करती है। ज्योतिष शास्त्र में अनेकों सरल उपाय बताए गए है जिनको करने से मनचाही सफलता प्राप्त होती है। आइये जानते है बड़ी सफलता के लिए रुमाल के टोटके के बारे में ।
नौकरी के लिए
अगर आप मनचाही नौकरी की तैयारी कर रहे है, या प्रमोशन इंतजार है तो उसके लिए अपने घर में मेहमानों को भोजन परोसने से पहले उनके हाथ – पांव धुलवाएं। उन्हें पूर्व दिशा की ओर मुख करके बिठा कर और भोजन करवाएं। भोजन के उपरांत अपने मेहमानों को रुमाल तोहफे में दें। आपके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे।
बड़ी सफलता भी मिलने लगेंगी
आप जब भी रुमाल अपनी जेब में रखें, तो उसके 4 या 6 फोल्ड करके ही रखें। इससे आपको जीवन में सकारात्मकता के साथ बड़ी सफलता भी मिलने लगेंगी।
जिंदगी में बदलाव नज़र आने लगेंगे
अगर आपकी कोई संतान नहीं हो रही है। या व्यवसाय में लगातार हानि का सामना करना पड़ रहा है। तो आपको अपने पास पीले रंग का रुमाल रखना चाहिए। इससे आपकी जिंदगी में बदलाव नज़र आने लगेंगे।
नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाएं
ध्यान रखें कि कभी भी किसी दूसरे के रुमाल का प्रयोग ना करें।और ना हीं दूसरे को अपना रुमाल दें। रुमाल का रंग हमेशा हल्का होना चाहिए। और आप का रुमाल हमेशा साफ – सुथरा होना चाहिए। नहीं तो इससे जीवन में नकारात्मकता घर कर जाएगी।