अगर आप चाहते हैं कि आप को बिना किसी डेली लिमिट के पूरे दिन हाईस्पीड इंटरनेट (High speed internet) मिले और इसके फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म (free OTT platform) का मजा भी लें पायें तो आपको एक बेहतरीन प्लान के बारे में बताएंगे।
Unlimited High Speed Internet : अगर आप चाहते हैं कि आप को बिना किसी डेली लिमिट के पूरे दिन हाईस्पीड इंटरनेट (High speed internet) मिले और इसके फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म (free OTT platform) का मजा भी लें पायें तो आपको एक बेहतरीन प्लान के बारे में बताएंगे। दरअसल, टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग रिचार्ज प्लान और ब्रॉडबैंड प्लान के ऑप्शन पेश करती हैं। ऐसे में बीएसएनल (BSNL) के जबर्दस्त प्लान में आपको हाईस्पीड इंटरनेट (High Speed) के साथ फ्री ओटीटी प्लेटफॉर्म लाभ भी मिल रहा है।
बीएसएनल भारत फाइबर (BSNL Bharat Fiber) अपने ग्राहकों को 300 Mbps का बेहतरीन ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर (Broadband Plan Offer) करता है, जिसमें यूजर्स को ओटीटी बेनेफिट्स का भी फायदा मिलता है। यह अपने यूजर्स को इस प्लान के साथ 4TB मंथली डेटा ऑफर करता है। इस प्लान का नाम फाइबर अल्ट्रा ओटीटी (Fiber Ultra OTT) है। यह प्लान 300 Mbps की स्पीड के साथ 4000GB मंथली डेटा ऑफर करता है। इस प्लान में Disney+ Hotstar, Lionsgate, ShemarooMe, Hungama, SonyLIV, ZEE5 और YuppTV जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का फायदा मिलता है।
इसके अलावा कंपनी अपने यूजर्स को फिक्स्ड लाइन वॉइस कॉलिंग कनेक्शन देती है, जिससे आप अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, लैंडलाइन कनेक्शन के लिए अलग से डिवाइस खरीदना पड़ेगा। इस प्लान के लिए आपको प्रति माह 1799 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अगर आप 4000GB का इस्तेमाल महीने से पहले ही कर लेते हैं तो भी इंटरनेट चलेगा। लेकिन सिर्फ इंटरनेट स्पीड घटकर 15 Mbps ही रह जाएगी।