HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russia Fire: रूस में गैस स्टेशन में जोरदार धमाका, 12 की मौत, 60 से ज्यादा घायल

Russia Fire: रूस में गैस स्टेशन में जोरदार धमाका, 12 की मौत, 60 से ज्यादा घायल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग हाइवे के किनारे स्थित एक ऑटो रिपेयर की दुकान में लगी थी और एक धमाके के साथ देखते ही देखते यह आग पास के ही गैस स्टेशन तक पहुंच गई। गैस स्टेशन भीषण आग की लपटों में घिर गया। इस आग के चलते एक मंजिला मकान भी जलकर खाक हो गया। इस आग से झुलसकर 12 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Russia Fire: रूस में एक गैस स्टेशन में आग लगने से जोरदार धमाका हुआ। इस जोरदार धमाके में 12 लोगों की जान चली गयी है, जबकि 60 से ज्यादा लोग इसमें घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मृत लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घटना रूस के दागेस्तानी शहर की है।

पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग हाइवे के किनारे स्थित एक ऑटो रिपेयर की दुकान में लगी थी और एक धमाके के साथ देखते ही देखते यह आग पास के ही गैस स्टेशन तक पहुंच गई। गैस स्टेशन भीषण आग की लपटों में घिर गया। इस आग के चलते एक मंजिला मकान भी जलकर खाक हो गया। इस आग से झुलसकर 12 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। घायलों में 13 बच्चे शामिल हैं। आग इतनी भीषण थी कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में साढ़े तीन घंटे का समय लग गया। आग ने 600 स्कवायर मीटर के इलाके को अपनी चपेट में लिया। ये घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...