रूस ने गुरुवार को यूक्रेन से जंग का ऐलान कर दिया। रूस और यूक्रेन की जंग से उपजे ताजा हालात से वैश्विक परिस्थितियों तेजी से बदलाव हो रहा है। यूक्रेन -रूस के तनाव भरे माहौल के बीच पाकिस्तान के पीएम इमरान खान दो दिवसीय यात्रा पर मॉस्को पहुंचे। युद्ध के दौरान 'गलत समय' पर रूस पहुंचे इमरान ने रूसी अधिकारियों से कहा, 'बहुत उत्साहित हूं।'
Russia-Ukraine War Live : रूस ने गुरुवार को यूक्रेन से जंग का ऐलान कर दिया। रूस और यूक्रेन की जंग से उपजे ताजा हालात से वैश्विक परिस्थितियों तेजी से बदलाव हो रहा है। यूक्रेन -रूस के तनाव भरे माहौल के बीच पाकिस्तान के पीएम इमरान खान दो दिवसीय यात्रा पर मॉस्को पहुंचे। युद्ध के दौरान ‘गलत समय’ पर रूस पहुंचे इमरान ने रूसी अधिकारियों से कहा, ‘बहुत उत्साहित हूं।’ अपनी यात्रा के दौरान इमरान खान, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता कर प्रमुख क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे
पाकिस्तान के Geo News के मुर्तजा अली शाह की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो में इमरान को एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए पहुंचे रूसी अधिकारियों के साथ बात करते और हंसते हुए देखा जा सकता है।
“What a time I have come, so much excitement", PM Imran Khan says after landing in Moscow, Russia #UkraineRussiaCrisis #Kiev #Putin #RussiaUkraine #Pakistan pic.twitter.com/RzKHEoTlij
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) February 24, 2022
यूक्रेन में बने नये इस खौफनाक हालात के बाद वहां के नागरिक सड़कों के रास्ते देश दूसरे देशों में शरण लेने के लिए भाग रहे है। खबरों के अनुसार,मुताबिक, मार्शल लॉ के लागू होते ही हजारों की संख्या में नागरिक मेट्रो स्टेशन में शेल्टर ले रहे हैं। यूक्रेन के खार्किव में हवाई अड्डे (Kharkiv airport) पर रूसी मिसाइल से हमला (Russian missile attack) किया गया है। डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन ने बयान में रूस के कार्यों को “पूरी तरह से अस्वीकार्य” कहा है।