SAD-BJP Alliance : बीजेपी (BJP) के साथ दोबारा शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) गठबंधन का ऐलान कर सकता है। कल इस मामले में फैसला हो सकता है। जानकारी के अनुसार, हरसिमरत कौर (Harsimrat Kaur) को एग्रीकल्चर मिनिस्टर (Agriculture Minister) बनाने की बात भी चल रही है।
SAD-BJP Alliance : बीजेपी (BJP) के साथ दोबारा शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) गठबंधन का ऐलान कर सकता है। कल इस मामले में फैसला हो सकता है। जानकारी के अनुसार, हरसिमरत कौर (Harsimrat Kaur) को एग्रीकल्चर मिनिस्टर (Agriculture Minister) बनाने की बात भी चल रही है। शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) और बीजेपी (BJP) के बीच 1996 में गठबंधन हुआ था। अकाली दल (Akali Dal) एनडीए (NDA) के सबसे पुराने साथियों में से था। 2021 में तीन कृषि कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के कारण दोनों ने अपने रिश्ते खत्म कर दिए थे।