HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Sahadevi plant : इस पौधे की जड़ को पुष्य नक्षत्र में अभिमंत्रित करके करें ये काम, होगा आर्थिक उत्थान

Sahadevi plant : इस पौधे की जड़ को पुष्य नक्षत्र में अभिमंत्रित करके करें ये काम, होगा आर्थिक उत्थान

धन प्राप्ति के लिए ज्योतिष शास्त्र में अनेकों उपाय बताए गए है।आयुर्वेदिक गुणों सहदेवी का पौधा धन का पौधा कहा जाता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Sahadevi plant : धन प्राप्ति के लिए ज्योतिष शास्त्र में अनेकों उपाय बताए गए है।आयुर्वेदिक गुणों सहदेवी का पौधा धन का पौधा कहा जाता है। मान्यता है कि इस पौधे जुड़े टोटके करने से जीवन में धन की कमी नहीं रह जाती है। सहदेवी का पौधा जीवन के लिए बहुत लाभदायक है। आइये जानते है इस पौधे को लेकर बने ज्योतिष नियमों के बारे।

पढ़ें :- 20 नवम्बर 2024 का राशिफल: इस राशि के लोग आज शुरू कर सकते हैं नए कार्य 

 लाल वस्त्र में लपेटकर
धनवृद्धि-सहदेवी की जड़ को अभिमंत्रित करके एक लाल वस्त्र में लपेटकर घर की तिजोरी या व्यापार के गल्ले में रख देने से धीरे-धीरे धन की वृद्धि होने लगती है।

अन्न भंडार घर में सहदेवी की जड़
रसोई घर में या अन्न भंडार घर में सहदेवी की जड़ को गंगाजल से शुद्ध कर रखने से कभी अनाज की कमी महसूस नहीं होती है।

पुष्य नक्षत्र में अभिमंत्रित करके
यदि किसी जातक का किसी कार्य में मन नहीं लगता हो तो सहदेवी की जड़ को पुष्य नक्षत्र में अभिमंत्रित करके अपने पास रखने से कार्य में मन लगने लगता है।

सामाजिक सम्मान के लिए
अगर आप चाहते है कि समाज में आपका मान-सम्मान बढ़े तो सहदेवी के पौधे को पीसकर नित्य माथे पर तिलक लगायें व गणेश स्त्रोत का पाठ करें।

पढ़ें :- मंगलवार को करते हैं भगवान हनुमान जी की पूजा और व्रत, तो जरुर पता होनी चाहिए ये बातें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...