1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Salute to Dedication of Work : डॉक्टर की जाम में फंसी कार तो रोड पर लगा दी दौड़, अस्पताल में करनी थी सर्जरी

Salute to Dedication of Work : डॉक्टर की जाम में फंसी कार तो रोड पर लगा दी दौड़, अस्पताल में करनी थी सर्जरी

Salute to Dedication of Work : डॉक्टर को यूं ही नहीं धरती का भगवान कहा जाता है। ऐसा ही एक नया उदाहरण बेंगलुरु से एक डॉक्टर का वायरल वीडियो को देखने को मिल रहा है जिसमें वे रोड पर दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं। डॉक्टर इसलिए दौड़ रहे हैं क्योंकि वह जिस कार से अस्पताल जा रहे थे वह ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) में फंस गए और उन्हें सर्जरी के लिए जल्दी पहुंचना था। इसके बाद उन्होंने कार और ड्राइवर को छोड़ दिया और अस्पताल के लिए दौड़ लगा दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Salute to Dedication of Work : डॉक्टर को यूं ही नहीं धरती का भगवान कहा जाता है। ऐसा ही एक नया उदाहरण बेंगलुरु से एक डॉक्टर का वायरल वीडियो को देखने को मिल रहा है जिसमें वे रोड पर दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं। डॉक्टर इसलिए दौड़ रहे हैं क्योंकि वह जिस कार से अस्पताल जा रहे थे वह ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) में फंस गए और उन्हें सर्जरी के लिए जल्दी पहुंचना था। इसके बाद उन्होंने कार और ड्राइवर को छोड़ दिया और अस्पताल के लिए दौड़ लगा दी।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

बता दें कि डॉक्टर का नाम गोविंद नंदकुमार (Doctor’s Name Govind Nandkumar) है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर ने बताया कि वे जाम में फंस गए थे और लेट हो रहे थे। डॉक्टर को कनिंघम रोड (Cunningham Road) से सरजापुर (Sarjapur) के मणिपाल अस्पताल (Manipal Hospital) पहुंचना था। इसके बाद उन्होंने गूगल मैप (Google Map) चेक किया यो पाया कि जाम के चलते अस्पताल पहुंचने में 45 मिनट और लगेंगे। डॉक्टर ने बताया कि कार और ड्राइवर को छोड़कर वहां से चल दिए और दौड़ लगा दिया।

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल

रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर का मरीज पहले से ही सर्जरी के लिए अस्पताल पहुंच चुका था और अन्य मरीज भी डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे। डॉक्टर जाम के बीच अपनी कार से बाहर निकले और करीब तीन किमी दूर अस्पताल पहुंचने के लिए पैदल दौड़ लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने अपने फोन से वीडियो भी बनाया है।

वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसमें दिख रहा है कि डॉक्टर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। डॉक्टर को कनिंघम रोड (Cunningham Road) से सरजापुर (Sarjapur)  के मणिपाल अस्पताल (Manipal Hospital) पहुंचना था। बारिश और जलभराव के चलते अस्पताल से कुछ किलोमीटर आगे ट्रैफिक जाम (Traffic Jam)  लगा हुआ था। इसके बाद फिर डॉक्टर ने दौड़ लगाई।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...