HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर समाजवादी छात्रसभा राष्ट्रीय कार्यकारणी ने दिया ज्ञापन

डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर समाजवादी छात्रसभा राष्ट्रीय कार्यकारणी ने दिया ज्ञापन

डेंगू ज्वर के बढ़ते मामले और इलाज में हो रही हिलाहवाली को लेकर समाजवादी छात्रसभा राष्ट्रीय कार्यकारणी की तरफ से सभी जिलों में ज्ञापन दिया गया। इस मामले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगा चुके हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। डेंगू ज्वर के बढ़ते मामले और इलाज में हो रही हिलाहवाली को लेकर समाजवादी छात्रसभा राष्ट्रीय कार्यकारणी की तरफ से सभी जिलों में ज्ञापन दिया गया। इस मामले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगा चुके हैं।

पढ़ें :- हम आपको भरोसा दिलाते हैं नौकरी के साथ-साथ सम्मान मिलेगा...अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर निशाना

समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ इमरान ने कहा कि, विगत 3 माह से लगातार उत्तर प्रदेश में डेंगू ज्वर के कारण कई मौते हो चुकी हैं। आये दिन अखबारों में जनता की समस्याओं के हुई मौतें के आंकड़े आया करते हैं। उत्तर प्रदेश-बिहार सहित दक्षिण भारत के कई राज्यों में इन दिनों डेंगू के कारण हालात बिगड़ने की खबर है। कई राज्यों में रोजाना डेंगू के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है।

उन्होंने कहा, हालिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि उत्तर से लेकर दक्षिण भारत के कई राज्य इन दिनों संक्रमण की गंभीर स्थिति की चपेट में हैं। इमरान खान ने कहा, उत्तर प्रदेश में डेंगू के मामलों की संख्या 1700 के आंकड़े को पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में अकेले लखनऊ से ही 37 के करीब मामले सामने आए हैं। इन सब परिस्तिथियों के बावजूद ब्लॉक व तहसील स्तर के सरकारी अस्पतालों में प्लेटलेट नहीं दी जा रही है।

साथ ही कहा, कई जनपदों के स्तर पर डेली फॉगिंग की व्यवस्था होनी चाहिए वो नही है। सबसे महत्पूर्ण जांच CBC है जिसमे प्लेटलेट काउंट के बारे में पता चलता है उसकी व्यवस्था सारे जनपदों में तहसील स्तर तक के अस्पतालों में होनी चाहिए जो नही है। जबकि लैब टेक्नीशियन हर अस्पताल में है। सरकारी अस्पतालों में लैब में CBC काउंट के लिए रेजिन की व्यवस्था जल्द से जल्द कराई जाए।

पढ़ें :- जिस सोसाइटी में सर्वाधिक मतदान, उनके आरडब्ल्यूए को किया जाएगा सम्मानित : मण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब

इन्ही मांगों के साथ समाजवादी छात्रसभा की राष्ट्रीय कार्यकारणी ये ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष छात्रसभा डॉ इमरान, महासचिव दिलीप कृष्णा, सचिव शरद यादव, प्रांजल, राकेश पटेल, दिनेश यादव गोंडा, हर्ष श्रीवास्तव, अंकित यादव चंदौली, हरीश, आलोक व विकास यादव शामिल रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...