साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) पर्दे पर कम सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जिसकी कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। वहीं अब 'ऊ अंटावा' गर्ल की एक और फोटो वायरल हो रही है, जिसे उन्होंने खुद पोस्ट किया था और फिर डिलीट कर दिया।
मुंबई : साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) पर्दे पर कम सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जिसकी कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। वहीं अब ‘ऊ अंटावा’ गर्ल की एक और फोटो वायरल हो रही है, जिसे उन्होंने खुद पोस्ट किया था और फिर डिलीट कर दिया।
हालांकि कई यूजर्स का कहना है कि ये फोटो फेक भी हो सकती है। आइए जानें आखिर क्या है इस तस्वीर में और क्यों एक्ट्रेस के फैंस सोशल मीडिया पर भड़क रहे हैं।सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने बीते साल अपनी बीमारी का खुलासा किया था। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया था कि वह इसके इलाज के लिए पर्दे से कुछ समय तक का ब्रेक ले रही है।
सामंथा मायोसाइटिस नाम की बीमारी से उबर रही है, जिसके चलते उन्होंने हाल ही में सोना बाथ लिया और इसके फायदे भी गिनाए और इंस्टा स्टोरी पर फोटो भी शेयर की थी, लेकिन वह डिलीट की जा चुकी है। तस्वीर में सामंथा टॉवल पहने बैठी नजर आ रही हैं।
पढ़ें :- नागा चैतन्य की पूर्व पत्नी सामंथा रुथ प्रभु ने वीडियो पोस्ट कर महिलाओं को दिया बड़ा संदेश, सोशल मीडिया पर मचा तहलका
View this post on Instagram
एक्ट्रेस के चाहने वाले उनकी ये तस्वीर देख परेशान हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “कृपया इस तरह की हरकतें करके अपने अभिनेता का नाम खराब न करें। दूसरे ने लिखा, वह एक दयालु महिला है, उसका अनादर मत करो।तीसरे यूजर ने लिखा, ये तस्वीर फर्जी है।