HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मल्लिकार्जुन खरगे का सीएम योगी पर हमला, कहा- गेरुआ कपड़े पहनने वाले फैला रहे हैं नफरत

मल्लिकार्जुन खरगे का सीएम योगी पर हमला, कहा- गेरुआ कपड़े पहनने वाले फैला रहे हैं नफरत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के दौरान रविवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने संविधान बचाओ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जी का अपमान अगर किसी ने किया है तो वो पीएम मोदी ने किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के दौरान रविवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने संविधान बचाओ सम्मेलन (Samvidhan Bachao Sammelan) को संबोधित करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जी का अपमान अगर किसी ने किया है तो वो पीएम मोदी (PM Modi) ने किया है। मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने  कहा कि  नरेंद्र मोदी 400 पार का नाम लेकर लोगों को डराते थे। लेकिन अब खुद की सरकार अल्पमत में है। इसीलिए कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए। पुराने समय में सरकार का मुखिया विपक्ष के नेताओं से मिलता था, बातचीत करता था। लेकिन आज तो नरेंद्र मोदी विपक्षी नेताओं को छोड़िए, प्रेस के लोगों से भी नहीं मिलते।

पढ़ें :- महा विकास आघाडी पर PM मोदी ने साधा निशाना, कहा-अघाड़ी वालों ने केवल विकास पर ब्रेक लगाने में की है पीएचडी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज कल कई नेता साधुओं के वेश में रहते हैं। कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। वे गेरुआ कपड़े पहनते हैं और नफरत फैला रहे हैं।  खरगे ने कहा कि अगर नेता हैं तो सफेद कपड़े पहनें। अगर आप संन्यासी हैं और ‘गेरुआ’ कपड़े पहनते हैं तो राजनीति से बाहर निकलें। एक तरफ गेरुआ कपड़े पहनते हैं और दूसरी तरफ कहते हैं बटोगे तो कटोगे। वह लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं और बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

महाराष्ट्र और यूपी उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार ये बयान दे रहे हैं कि बंटोगे तो कटोगे। इसे लेकर लगातार विपक्षी दल भाजपा और सीएम योगी पर हमला बोल रहे हैं। अब कांग्रेस अध्यक्ष ने भी इस पर जवाब दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘उनका क्या मतलब है? आप किसको काटेंगे? इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश को एकजुट रखने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। यह योगी जी का नारा है। मोदी जी कहते हैं कि एक हैं तो सुरक्षित हैं। मुझे नहीं पता कि कौन सा नारा काम करेगा, लेकिन आप उन लोगों में से हैं, जिन्होंने हमें आजादी दिलवाने वालों को मार डाला।

उन्होंने कहा कि विचार-विमर्श से बहुत सी चीजे सुलझ जाती हैं और यही लोकतंत्र की ख़ूबसूरती है। जब बांग्लादेश बना, तब अटल बिहारी बाजपेयी जी ने इंदिरा जी की तारीफ की थी। ऐसे ही पंडित नेहरू जी और बाजपेयी जी भी एक-दूसरे की तारीफ करते थे। ये कहने का मेरा मकसद है कि अगर संविधान का पालन नहीं होगा, हम सब मिलकर देश को आगे नहीं ले गए तो चीजें बिगड़ जाएंगी।  मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने  BJP आजकल नए-नए नारे दे रही है। मैं बस पूछना चाहता हूं कि क्या देश में खतरा है? अगर देश को खतरा है तो वो BJP-RSS से है। क्योंकि यही लोग सुबह से शाम तक बांटने-काटने की बात कहते हैं। हमने तो हमेशा देश को एक रखने की कोशिश की। देश को एक रखने के लिए ही इंदिरा गांधी जी शहीद हो गईं।

मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि नरेंद्र मोदी जहां सरकार नहीं बना पाते हैं, वहां नेताओं के पीछे ED, CBI जैसी जांच एजेंसियों को लगाते हैं। नेताओं पर तरह-तरह के आरोप लगाते हैं और जेल में डालते हैं। लेकिन आप कब तक लोगों को जांच एजेंसियों के नाम पर डराएंगे, कितने लोगों को जेल में डालेंगे। जब तक हम एक हैं, संविधान की रक्षा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि BJP लोगों को धर्म के नाम पर बांटती है। ये लोग महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं, लेकिन कोई महिला RSS चीफ नहीं बनी। ये लोग महिलाओं को वोटिंग का हक नहीं देना चाहते थे, लेकिन हमने संविधान में समान अधिकार देकर भेदभाव को मिटाया। इसलिए आप चुनावों में अपने वोट का सही इस्तेमाल करें, ताकि देश और संविधान को मजबूती मिले।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...