HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘संघ ने कुछ समूहों को आरक्षण देने का विरोध नहीं किया…फैलाया जा रहा फेक वीडियो’, राहुल के आरोपों के बाद RSS प्रमुख का बयान

‘संघ ने कुछ समूहों को आरक्षण देने का विरोध नहीं किया…फैलाया जा रहा फेक वीडियो’, राहुल के आरोपों के बाद RSS प्रमुख का बयान

RSS Chief Mohan Bhagwat on Reservation : आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस के बीच छिड़े वाकयुद्ध के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) का बड़ा बयान सामने आया है। भागवत ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम में कहा कि संघ परिवार ने कुछ समूहों को आरक्षण देने का कभी विरोध नहीं किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरक्षण और संघ को लेकर फेक वीडियो फैलाया जा रहा है।

By Abhimanyu 
Updated Date

RSS Chief Mohan Bhagwat on Reservation : आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस के बीच छिड़े वाकयुद्ध के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) का बड़ा बयान सामने आया है। भागवत ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम में कहा कि संघ परिवार ने कुछ समूहों को आरक्षण देने का कभी विरोध नहीं किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरक्षण और संघ को लेकर फेक वीडियो फैलाया जा रहा है।

पढ़ें :- सीएम योगी, बोले-केंद्र के पैसे से चलती है AMU, SC-ST, OBC अन्य जातियों को नहीं मिलता आरक्षण

एक शैक्षणिक संस्थान के कार्यक्रम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने यह भी कहा कि संघ का मानना है कि आरक्षण तब तक दिया जाना चाहिए जब तक कि इसकी जरूरत है।उन्होंने कहा कि आरक्षण और संघ को लेकर फेक वीडियो फैलाया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि इस बारे में हम बाहर नहीं बोल सकते हैं। यह सब पूरी तरह से झूठ है। वहीं, पिछले साल नागपुर में आरएसएस प्रमुख ने कहा था कि जब तक समाज में भेदभाव है, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। भेदभाव अदृश्य होते हुए भी समाज में मौजूद है।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आरक्षण के मुद्दे पर लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। शनिवार को राहुल ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘भाजपा नेताओं और नरेंद्र मोदी के करीबियों के बयानों से अब साफ हो गया है कि उनका उद्देश्य है – 1 – संविधान बदल कर देश का लोकतंत्र तबाह कर देना। 2 – दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण छीन कर देश चलाने में उनकी भागीदारी खत्म करना। लेकिन संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए कांग्रेस चट्टान की तरह भाजपा की राह में खड़ी है। जब तक कांग्रेस है – वंचितों से उनका आरक्षण दुनिया की कोई ताकत नहीं छीन सकती।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...