मुंबई: बॉलीवुड स्टार किड्स का फेम स्टार्स की तरह ही हाई होता है, फिर चाहे हम नन्हें नवाब तैमूर की बात करें या फिर शाहरुख की बेटी सुहाना की सभी स्टार किस सोशल मीडिया पर छाए रहतें हैं। दरअसल इन दिनो संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर सुर्खियों में हैं।
शनाया अपने हॉट अंदाज के चलते अक्सर ही सुर्खियों में रहतीं हैं। अपने बॉलीवुड दोस्तों के साथ पार्टी करना हो या फिर सोशल मीडिया पर उनकी किसी फोटो का ट्रेंड होना ये बहुत आम बात। ये अक्सर पार्टियों मे स्पॉट की जातीं हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Kiara- Siddharth wedding: कियारा आडवाणी शादी के लिए पहुंची सूर्यगढ़ पैलेस, सिद्धार्थ भी हुए जैसलमेर के लिए रवाना
अब शनाया ने खुद एक कदम आगे बढ़कर अपना इंस्टा अकाउंट पब्लिक कर दिया है। अकाउंट के पब्लिक होते ही हर कोई उनका ग्लैमरस अंदाज देख तारीफ करता नहीं थक रहा है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- ट्रोलर्स को नहीं भाया टीवी की सीता का मॉडर्न लुक, भड़क कर बोले- मति मर जाना इसे कहते है
शनाया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं, लेकिन क्योंकि उन्होंने अकाउंट पब्लिक नहीं किया था, ऐसे में उनकी फोटोज देखने का मौक नहीं मिलता था. शनाया ने वो मौका दे दिया।
View this post on Instagram
उनकी कई सारी अनसीन फोटोज ट्रेंड करने लगी हैं। उनके लुक से लेकर फैशन सैंस तक, सबकुछ बेमिसाल दिख रहा है और फैन्स उनकी हर फोटो पर कमेंट कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी शनाया का इंस्टाग्राम पर दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं। अर्जुन कपूर से लेकर अनिल कपूर तक, सभी ने शनाया के इस कदम का स्वागत किया है।
View this post on Instagram
वैसे शनाया की बॉलीवुड स्टार किड्स संग बढ़िया बॉन्डिंग है। इस लिस्ट में सुहाना खान, अनन्या पांडे, खुशी कपूर, नव्या नंदा जैसे सेलेब्स शामिल हैं जिनके साथ वे अक्सर पार्टी करती दिख जाती हैं।
पढ़ें :- Urmila Matondkar Birthday Special: ये डायरेक्टर थे उर्मिला के दीवाने, पत्नी ने जड़ा जोर दार तमाचा
View this post on Instagram