1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. संजय राउत, बोले-बीजेपी के पास नहीं है बहुमत, फिर भी पीएम मोदी देना चाहते हैं अस्थिर सरकार

संजय राउत, बोले-बीजेपी के पास नहीं है बहुमत, फिर भी पीएम मोदी देना चाहते हैं अस्थिर सरकार

I.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक के बाद शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी के पास बहुमत नहीं है। वे अस्थिर सरकार देना चाहते हैं। I.N.D.I.A ब्लॉक के पास जनादेश भी है और संख्या भी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। I.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक के बाद शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी के पास बहुमत नहीं है। वे अस्थिर सरकार देना चाहते हैं। I.N.D.I.A ब्लॉक के पास जनादेश भी है और संख्या भी है।

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट

संजय राउत ने कहा कि भाजपा 237-240 पर अटकी है। अस्थिर सरकार चलाना मोदी जी का काम नहीं है। वह मोदी की सरकार, मोदी की गारंटी के बारे में बात करते थे। अगर वे सरकार बनाने की कोशिश करेंगे तो उन्हें अपने गठबंधन सहयोगियों TDP और JDU पर निर्भर रहना होगा।

राउत ने कहा कि मोदी जी बहुत बुजुर्ग नेता हैं। भगवान के अवतार हैं। काशी पुत्र, गंगा पुत्र हैं। उनके पास बहुमत नहीं है, फिर भी उनका 240 का आंकड़ा बड़ा है। हमने कहा कि पहले आप सरकार बना लो, फिर हम बना लेंगे। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। उनकी तीसरी कसम लेने की इच्छा है, फिर हम चौथी कसम ले लेंगे। इस सवाल पर कि चंद्रबाबू और नीतीश के आने से आपका कुछ हो सकता है, राउत बोले कि तीसरी कसम तो पूरी होने दो। इसके बाद चौथी कसम की बात आएगी।

फडनवीस ने अत्याचार, प्रतिशोध और छल की राजनीति की : संजय राउत

शिवसेना (UTB) नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस पर अत्याचार, प्रतिशोध और छल की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र अपनी राजनीतिक सभ्यता और संस्कृति के लिए जाना जाता था, उसे फडणवीस ने नष्ट करने का काम किया। पेशवा काल में आनंदी बाई थीं। महाराष्ट्र की राजनीति में फडणवीस आनंदी बाई हैं।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

फडणवीस ने दो पार्टियां तोड़ीं, अब वे आंसू बहा रहे हैं। महाराष्ट्र में बदले और तबादले की राजनीति कभी नहीं हुई, इसकी शुरुआत फडणवीस ने की है। इस लोकसभा चुनाव में जनता ने इसका बदला ले लिया है। जनता ने फडणवीस को दिखा दिया है कि आपकी बदले और तबादले की राजनीति महाराष्ट्र में नहीं चलेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...