आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भले ही मनोबल तोड़ने के लिए फर्जी मामले लगाकर पार्टी के शीर्ष नेताओं को जेल भेज दिया हो, लेकिन इससे उनका मनोबल टूटने की बजाय और मजबूत हुआ है।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भले ही मनोबल तोड़ने के लिए फर्जी मामले लगाकर पार्टी के शीर्ष नेताओं को जेल भेज दिया हो, लेकिन इससे उनका मनोबल टूटने की बजाय और मजबूत हुआ है। संजय सिंह (Sanjay Singh) ने यह बयान सोमवार को एक वीडियो जारी कर दिया। इसमें उन्होंने कहा कि बीते 10 दिन से वह जेल के बाहर हैं और उनको बहुत सुकून की नींद आ रही है।
Thank You Modi Ji😊
शेर संजय सिंह ने क्यों किया जेल भेजने के लिए नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ?🤔
खुद @SanjayAzadSln से सुनें 👇 pic.twitter.com/HQVrS8rRPr
— AAP (@AamAadmiParty) April 15, 2024
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
उन्होंने कहा कि छह महीने तक जेल में रहा। इस दौरान कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रखा गया। श्री मोदी ने शायद यह मौका नहीं दिया होता तो स्वयं अपने आप से मुलाकात नहीं कर पाता। उन तमाम महापुरुषों से मुलाकात नहीं कर पाता, उन तमाम क्रांतिकारियों से मुलाकात नहीं कर पाता, जिनके बारे में सुनता था, उनकी कहानी पढ़ता था क्योंकि जब कोई व्यक्ति एकांत में होता है तो उसे बहुत कुछ सोचने, समझने और चिंतन करने का मौका मिलता है।
संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने उन्हें अपने आप से बात करने और अपने रास्ते को और मजबूत बनाने का मुझे अवसर दिया। संभव है कि आज बहुत सारे माध्यम बिक गए हों, लेकिन इतिहास कभी नहीं बिकता। इतिहास में वही दर्ज होता है जो आप करते हैं। क्या सही है, क्या गलत है? यह लोग तय करेंगे। मैंने जेल जाकर उन्होंने 30 साल के संघर्ष के जीवन को और मजबूत बनाया और खुद को यह भरोसा दिलाया कि वह जो काम कर रहे थे, वह बिल्कुल सही था।