इस वारदात के बाद भी कानून व्यवस्था पर सवाल उठे थे। हालांकि, अब कोर्ट परिसर में हुई वारदात ने पुलिस सुरक्षा के सभी दावों को खोखला बता दिया है। इस वारदात से साफ हो गया है कि हत्यारे को पल—पल की अपडेट मिल रही थी, जिसके कारण वो कोर्ट परिसर में इस तरह की दुस्हासिक वारदात को अंजाम दे दिया।
Sanjeev Jeeva Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कोर्ट में कुख्यात बदमाश संजीव जीवा को गोलियों से भून दिया जाता है। कोर्ट परिसर में हुई इतनी बड़ी वारदात के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। हाल में पुलिस अभिरक्षा के दौरान माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के बाद भी कानून व्यवस्था पर सवाल उठे थे। हालांकि, अब कोर्ट परिसर में हुई वारदात ने पुलिस सुरक्षा के सभी दावों को खोखला बता दिया है। इस वारदात से साफ हो गया है कि हत्यारे को पल—पल की अपडेट मिल रही थी, जिसके कारण वो कोर्ट परिसर में इस तरह की दुस्हासिक वारदात को अंजाम दे दिया।
गोलियां चलने लगीं तो भागे पुलिसकर्मी
बताया जा रहा है कि, हत्यारा जब संजीव जीवा पर गोलियां बरसाना शुरू करता है तो उसके साथ मौजूद पुलिसकर्मी वहां से भागना शुरू कर देते हैं। ये देख हत्यारा आसानी से वारदात कर देता है। बताया जा रहा है कि असहले की गोली खत्म होने के बाद वकीलों ने उसे दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई भी की।
पुलिस से हुई वकीलों की नोकझोंक
कोर्ट परिसर में हुई वारदात के बाद वकीलों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल उठाया। इसको लेकर उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। इस दौरान पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई।