HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Santare ki Kheer Recipe: कुछ मीठा खाने का कर रहा है मन तो बनाएं संतरे की खीर

Santare ki Kheer Recipe: कुछ मीठा खाने का कर रहा है मन तो बनाएं संतरे की खीर

अब तक आपने चावल की खीर तो खूब खायी होगी। आज हम आपको अलग तरीके की संतरे की खीर बनाने का तरीका बताएंगे।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अब तक आपने चावल की खीर तो खूब खायी होगी। आज हम आपको अलग तरीके की संतरे की खीर (Orange Pudding)
बनाने का तरीका बताएंगे।

पढ़ें :- लंच में बाद या फिर शाम को जब कुछ खाने का करें मन तो ट्राई करें हेल्दी काबुली चने की चाट, ये है बनाने का तरीका

santare ki kheer

संतरे की टेस्टी खीर बनाने के लिए आपको इन सामग्रियों की जरुरत होगी

5 कप दूध
1/3 कप कंडेंस्ड मिल्क
1/2 कप घर का बना पनीर या क्रम्बल किया हुआ पनीर
3 छोटे संतरे छील कर रख ले
1 छोटा चम्मच संतरे का छिलका
1 छोटी चम्मच गरम दूध में भिगोया हुआ केसर
1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
पिस्ता सजावट के लिये
बादाम सजाने के लिये

santare ki kheer

पढ़ें :- Bajre ki Roti: बाजरे की रोटी बनाने पर टूट जाती है तो ये है बाजरे की रोटी बनाने का आसान तरीका

संतरे की खीर बनाने का आसान सा तरीका-

संतरे की खीर बनाने के लिए सबसे पहले एक भारी तले की कड़ाही में धीमी आंच पर दूध गर्म करें। दूध को लगातार चलाते रहें।10-15 मिनट में जब दूध गाढ़ा होने लगे तो इसमें कन्डेंस्ड मिल्क, इलाइची पाउडर और केसर वाला दूध डालें।

santare ki kheer

आप अपने टेस्ट के अनुसार कंडेस्ड मिल्क को डालकर मिठास को एडजस्ट कर सकती हैं।अब आप दूध को 2-3 मिनट तक और उबालें और फिर गैस बंद कर दें।

दूध को गुनगुने तापमान पर ठंडा होने दें और फिर पनीर और ऑरेंज जेस्टडालें। अच्छी तरह मिलाने तक चलाएं।अब इसे 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें जब तक कि यह पूरी तरह से ठंडा न हो जाए।

पढ़ें :- Chaulai ladoo: सर्दियों में मीठा खाने की क्रेविंग को शांंत करने के लिए ट्राई करें चौलाई के लड्डू

santare ki kheer

अब आप मीठो संतरे की स्किन को रिमूव करके व उनके बीज निकाल दें।खीर में संतरे मिलाएं। संतरा डालने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि खीर पूरी तरह से ठंडी हो जाए, नहीं तो दूध फट जाएगा।परोसने से पहले खीर को कम से कम 1 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...