हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के फैन्स के लिए एक बुरी खबर भी सुनने के लिए मिली है। बोला जा रहा है कि सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) समेत उनकी मां और भाई के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना (Dowry Harassment Against) का मुकदमा भी दर्ज हो चुका है।
मुंबई: हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के फैन्स के लिए एक बुरी खबर भी सुनने के लिए मिली है। बोला जा रहा है कि सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) समेत उनकी मां और भाई के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना (Dowry Harassment Against) का मुकदमा भी दर्ज हो चुका है।
आपको बता दें, दहेज में क्रेटा गाड़ी मांगने की बात भी सामने आ गई है। साथ ही तीनों पर मारपीट करने का भीबी इल्जाम लगा है। हालांकि, अबतक यह नहीं मालूम चल पाया है कि आखिर यह मुकदमा दर्ज किसने करवाया है।
इतना जरूर है कि सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) और उनके परिवार के विरुद्ध फरीदाबाद (against Faridabad) के पलवल महिला थाने (Palwal Women’s Police Station) में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है।
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी, उनके भाई कर्ण और मां के विरुद्ध पलवल के महिला थाने में दहेज उत्पीड़न, मारपीट सहित गंभीर धाराओं में केस भी दर्ज कर दिया गया है। मुकदमा सपना चौधरी की भाभी ने दर्ज कराया है। दर्ज मुकदमें में इल्जाम लगाया गया है कि दहेज में क्रेटा कार की मांग भी गई थी, लेकिन जब क्रेटा कार नहीं दी गई तो पीड़िता का उत्पीड़न व मारपीट का सिलसिला शुरू हुआ।
पढ़ें :- Sidhi Urine Case : अब लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर FIR, संघ की ड्रेस पहने व्यक्ति का मीम किया था पोस्ट
View this post on Instagram
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू की जा चुकी है। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी एक बार फिर से विवादों में आ चुकी है। इस बार उनके भाई कर्ण सहित मां नीलम पर दहेज मांगने और मारपीट करने व भाई पर अप्राकृतिक यौन शोषण करने जैसे गंभीर इल्जाम लगे हैं।
पलवल की रहने वाली सपना चौधरी की भाभी ने महिला थाने में दी शिकायत में कहा है कि साल 2018 में उसका विवाह नजफगढ़ दिल्ली के रहने वाले सपना चौधरी के भाई कर्ण के साथ हुई थी, इसमें विवाह पर उनके परिवार ने 42 तोले सोना व दहेज का बाकी सामान भी दिया था। जिसके साथ साथ उनसे शादी का आयोजन दिल्ली के होटल में करने के लिए बोला गया था, जिसका खर्च करीब 42 लाख था। साथ ही तीन लाख रुपये खर्च हो गए।