गर्मियों के समय में बाल रफ और फ्रिजी हो जाते है। जिसको लेकर हम तरह- तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जो हमारे बालों के लिए काफी हानिकारक है|
Home Remedies For Soft Hair: गर्मियों के समय में बाल रफ और फ्रिजी हो जाते है। जिसको लेकर हम तरह- तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जो हमारे बालों के लिए काफी हानिकारक है|
गर्मियों के मौसम में धूल-मिट्टी ,प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणें होती है, जो हमारे बालों के लिए काफी हानिकारक होता है|जिससे आपके बाल सिल्की और मुलायम होंगे और टूटने से भी बचेंगे।
1. जितना हो सके धूप से बचें
धूप में जाने से पहले स्कार्फ या दुपट्टे से बालों को कवर कर सकते हैं। धूप के कारण बालों को रफ और ड्राई करने में नाकाम होंगी।
2. गुनगुने तेल से करें मसाज
तेल में मौजूद विटामिन ई और एंटी ऑक्सिडेंट बालों को पोषण देते हैं और उन्हें आप फ्रिजी होने से बचा सकते हैं।
3. भाप लेना भी बहुत जरूरी
गर्म पानी में भीगे तौलिए को पेट लें और फिर आप इसे कुछ देर ऐसे ही रहने दें।
4. एलोवेरा और दही लगाए
बालों को सिल्की और मुलायम करने के लिए आप एलोवेरा भी बालों में लगा सकते हैं। इसके लिए आप लोवेरा और दही का हेयर मास्क अपने बालों में लगा सकते हैं।