HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट: ATM का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान

SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट: ATM का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। डिजिटल बैंकिंग की बढ़ती सुविधाओं के बीच साइबर जालसाजी का भी खतरा बढ़ताा जा रहा है। बैंक ग्राहकों की सुरक्षा के मद्देनजर कई जरूरी कदम उठाते जा रहे हैं। हालांकि, फिर ​भी कई लोग नेट बैंकिंग और एटीएम यूज करते समय जालसाजी का शिकार बन रहे हैं। इसको लेकर देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए 9 जरूरी टिप्स शेयर किए हैं, जो एटीएम का प्रयोग करते समय आपको ध्यान रखने ही चाहिए।

पढ़ें :- कांग्रेस सांसद शशि थरूर पार्टी बदलने की तैयारी में! बोले- मेरे पास विकल्प मौजूद

1. एटीएम या पीओएस मशीन पर एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय कीपैड को हाथों से छिपा लें। इससे कोई भी आपको पिन आसानी से नहीं देख पाएगा।

2. किसी भी स्थिति में अपना पिन या कार्ड की ​डीटेल्स किसी भी हालत में शेयर न करें। यह जानकारी हमेशा अपने तक ही सीमित रखें।

3. अपने एटीएक कार्ड पर कभी ​भी​ पिन ​लिखकर न रखें। ऐसी स्थिति में आपका कार्ड खो जाता है तो उसका इस्तेमाल किया जा सकता है और उससे रुपये निकाले जा सकते हैं।

4. किसी भी ईमेल, मैसेज या कॉल पर अगर कार्ड डीटेल्स या पिन मांगा जाए, तो न दें। आजकल जालसाज नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करके आपसे जानकारी मांगने की कोशिश करते हैं। ध्यान रखें बैंक कभी भी यह डीटेल्स आपसे नहीं पूछेगा।

पढ़ें :- Telangana Tunnel Accident: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में बड़ा हादसा; इंजीनियर-ऑपरेटर समेत 8 लोग सुरंग में फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

5. बैंक का कहना है कि एटीएम पिन के लिए कभी भी अपने जन्मदिन, फोन या अकाउंट नंबर का इस्तेमाल न करें। दरअसल इसके जरिए आपके पिन का अंदाजा लगाना काफी आसान हो जाएगा। पिन हमेशा ऐसा होना चाहिए जिसका अनुमान आपके करीबी लोग भी न लगा पाएं।

6. ट्रांजेक्शन की रसीद को या तो अपने पास रखें या फिर फाड़कर कूड़ेदान में डाल दें। इस रसीद में आपकी कई जानकारियां लिखी होती हैं।

7. एटीएम मशीन में जाने से पहले वहां देख लें कि यहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा है या नहीं।

8. एटीएम का इस्तेमाल करने से पहले इसके कीपैड और कार्ड स्लॉट को ध्यान से चेक करें। कई बार जालसाज इसपर एक डिवाइस चिपका देते हैं, जिसमें आपकी जानकारी स्टोर हो जाती है।

9. यह सुनिश्चित कर लें कि आपने ट्रांजेक्शन का मोबाइल अलर्ट शुरू कराया हुआ है। अगर कोई ऐसी परिस्थिति बनती भी है, जब आपके खाते से पैसे बिना आपकी जानकारी निकाले गए हों तो आपको इसकी जानकारी तुरंत मिल जाएगी।

पढ़ें :- IND vs PAK Match Live: आज भारत-पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में होगी टक्कर; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...