HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Supreme Court के 9 जजों नामोंं पर राष्ट्रपति ने लगाई मुहर, 2027 में ये होंगी देश की पहली महिला CJI

Supreme Court के 9 जजों नामोंं पर राष्ट्रपति ने लगाई मुहर, 2027 में ये होंगी देश की पहली महिला CJI

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की कॉलेजियम (Collegium) के तरफ प्रस्तावित सभी 9 नामों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने मंजूरी दे दी है। अब फाइल औपचारिकता पूरी करने के लिए आगे बढ़ा दी गई है। अगले सप्ताह ये सभी जज शपथ ले सकते हैं। इस लिस्ट में एक नाम जस्टिस बीवी नागरत्ना (BV Nagarathna) भी है। इनके शपथ लेने के साथ ही जस्टिस बी.वी नाथरत्ना देश की पहली महिला चीफ जस्टिस बनने की तरफ कदम बढ़ाकर इतिहास रच देंगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की कॉलेजियम (Collegium) के तरफ प्रस्तावित सभी 9 नामों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने मंजूरी दे दी है। अब फाइल औपचारिकता पूरी करने के लिए आगे बढ़ा दी गई है। अगले सप्ताह ये सभी जज शपथ ले सकते हैं। इस लिस्ट में एक नाम जस्टिस बीवी नागरत्ना (BV Nagarathna) भी है। इनके शपथ लेने के साथ ही जस्टिस बी.वी नाथरत्ना देश की पहली महिला चीफ जस्टिस बनने की तरफ कदम बढ़ाकर इतिहास रच देंगी। सीनियरिटी के मुताबिक नागरत्ना साल 2027 में भारत की चीफ जस्टिस बनेंगी।

पढ़ें :- आयोग के झुकने के बाद भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी, RO/ARO पर फंसा पेंच

इस लिस्ट में जो 9 नाम हैं उनमें 8 हाईकोर्ट के न्यायाधीश हैं। एक सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  के वरिष्ठ वकील है। इनमें कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एके ओका, गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विक्रम नाथ, सिक्किम हाईकोर्ट के जस्टिस जे.के. माहेश्वरी, तेलंगाना हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस हिमा कोहली, जस्टिस बी.वी नागरत्ना, केरल हाईकोर्ट के जस्टिस सी.टी. रविकुमार, मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस एम.एम. सुंदरेश, गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) की जस्टिस बेला. एम. त्रिवेदी और सीनियर अटॉर्नी पी.एस नरसिम्हा का नाम शामिल है।

पहली बार तीन महिला नामों की संस्तुति

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  की कॉलेजियम (Collegium) के अध्यक्ष चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना हैं। इसके अलावा जस्टिस यूयू ललित, ए.एम. खानविलकर, डी. वाई. चंद्रचूड़ और एल. नागेश्वर कॉलेजियम में थे। पहली बार सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)   की कॉलेजियम ने एक बार में तीन महिला जजों के नामों की संस्तुति की है। देश की सर्वोच्च अदालत में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को लेकर भी इस संस्तुति के जरिए संदेश गया है।

ये तीन लोग बन सकते हैं चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया

पढ़ें :- Delhi GRAP-3 Rules: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में, आज से ग्रेप-3 की पाबंदियां लागू

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  के कॉलेजियम (Collegium) ने जिन नौ न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश पद पर नियुक्ति के लिए की है, उनमें से तीन भविष्य में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बन सकेंगे। फरवरी 2027 में सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस सूर्यकांत के सेवानिवृत्त होने पर जज जस्टिस विक्रम नाथ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बन जाएंगे। इसके बाद जज जस्टिस बी वी नागरत्ना (BV Nagarathna), जज जस्टिस नाथ की जगह लेंगी, जो कि भारत की पहली महिला चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बन जाएंगी। न्यायपालिका के प्रमुख के रूप में उनका कार्यकाल एक महीने से अधिक का होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...