बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) का ऐलान हो चुका है, लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला अब तक तय नहीं हुआ है। बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ram Vilas) के प्रमुख व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) को 40 सीटों से कम मंजूर नहीं है।
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) का ऐलान हो चुका है, लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीट बंटवारे का फॉर्मूला अब तक तय नहीं हुआ है। बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ram Vilas) के प्रमुख व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) को 40 सीटों से कम मंजूर नहीं है। इधर, भाजपा 28 देने तक ही देने के लिए तैयार है। मंगलवार को बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) से बातचीत की। उन्हें समझाने की कोशिश लेकिन बात नहीं बन पाई।
बुधवार को चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सीट शेयरिंग के सवाल पर कहा कि अभी बातचीत चल रही है। बात फाइनल होने पर आपको जानकारी दे दी जाएगी। इनी बीच चिराग पासवान (Chirag Paswan) का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। उन्होंने अपने पिता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तस्वीर को शेयर करते हुए उन्हें याद किया। कहा कि पापा हमेशा कहा करते थे। जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत। जीना है तो मरना सीखो। कदम-कदम पर लड़ना सीखो। अब चिराग पासवान (Chirag Paswan) के इस पोस्ट के बाद सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
इससे पहले चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने एक और पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा कि पापा आपकी पुण्यतिथि पर आपको मेरा नमन। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके दिखाए मार्ग और आपके विजन “बिहार फ़र्स्ट, बिहारी फर्स्ट” को साकार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हूं। बिहार के समग्र और सर्वांगीण विकास का जो सपना आपने देखा था, अब समय आ गया है उसे धरातल पर उतारने का। आपने मेरे कंधों पर जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे निभाना मेरे जीवन का उद्देश्य और कर्तव्य है।
पापा हमेशा कहा करते थे —
"जुर्म करो मत, जुर्म सहो मत।
जीना है तो मरना सीखो,
कदम-कदम पर लड़ना सीखो।"#ramvilaspaswan pic.twitter.com/9kcc2VswAoपढ़ें :- डिप्टी सीएम को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, कहा और कितना लालची हो सकता हूं
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 8, 2025
आगामी चुनाव हर बिहारी के सपनों को साकार करने का अवसर है : चिराग
बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने जा रहा है। आगामी चुनाव आपके संकल्प को पूरा करने का अवसर है। बिहार को नई दिशा देने, हर बिहारी के सपनों को साकार करने का अवसर है। आपके द्वारा बनाई गई लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं। पार्टी के हर एक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का सपना है कि आगामी चुनाव में आपके सपनों को पूरा किया जा सके। पापा आपकी प्रेरणा, आशीर्वाद और आदर्श सदैव मेरे मार्गदर्शक रहेंगे।
चिराग-मांझी की जिद ने एनडीए की बढ़ाई टेंशन
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे का काम 80 फीसदी तक हो चुका है। भाजपा और जदयू दोनों 100 से अधिक पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। केंद्रीय चिराग पासवान की पार्टी को 28, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Union Minister Jitan Ram Manjhi) को आठ और उपेंद्र कुशवाह की पार्टी को करीब पांच सीटें भाजपा और जदयू देना चाहती है। लेकिन, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) मानने को तैयार नहीं।
चिराग 40 से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। वहीं जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) का तर्क है कि राज्य स्तर की पार्टी बनने के लिए आठ विधायक चाहिए। हमारे पास पहले से चार विधायक हैं। ऐसे में 10 से 12 सीटों से कम पर चुनाव हमलोग नहीं लड़ कसते हैं। दोनों पार्टी के नेताओं ने चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) से मिलकर अपनी-अपनी बात रख दी है। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दावा किया है कि एनडीए के घटक दलों के कहीं कोई मतभेद नहीं है। सबलोग एकजुट हैं। जल्द ही सीट बंटवारे का एलान कर दिया जाएगा।