1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sensational Incident : बिजनौर में महिला की सिर कटी लाश मिली, जांच में जुटे अफसर

Sensational Incident : बिजनौर में महिला की सिर कटी लाश मिली, जांच में जुटे अफसर

बिजनौर (Bijnor) में नांगलसोती के गांव सबलगढ़ के खादर क्षेत्र में रविवार को महिला का सिर कटा शव मिला है। डॉग स्क्वायड (Dog Squad) के साथ पुलिस टीम देर शाम तक महिला के सिर की तलाश करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। एसपी नीरज कुमार जादौन (SP Neeraj Kumar Jadaun)  ने घटनास्थल का मुआयना किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बिजनौर। बिजनौर (Bijnor) में नांगलसोती के गांव सबलगढ़ के खादर क्षेत्र में रविवार को महिला का सिर कटा शव मिला है। डॉग स्क्वायड (Dog Squad) के साथ पुलिस टीम देर शाम तक महिला के सिर की तलाश करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। एसपी नीरज कुमार जादौन (SP Neeraj Kumar Jadaun)  ने घटनास्थल का मुआयना किया।

पढ़ें :- नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने ब्रह्मभोज में की शिरकत, दिवंगत आत्मा के प्रति जताई संवेदना

नांगलसोती क्षेत्र (Nangalsoti Area) के गांव सबलपुर बितरा के खादर क्षेत्र में रविवार की सुबह एक महिला का सिर कटा शव पड़ा देखा गया। एसपी नीरज कुमार जादौन (SP Neeraj Kumar Jadaun) , सीओ देश दीपक सिंह (CO Desh Deepak Singh) , थानाध्यक्ष अशोक कुमार (Police Station Head Ashok Kumar) ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। आस-पास के क्षेत्र में महिला शव के सिर की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) और डॉग स्क्वायड टीम ने मौके से सबूत जुटाए।

थानाध्यक्ष के मुताबिक, महिला करीब 35 वर्ष की है। काले रंग का सूट सलवार और लाल रंग की जर्सी पहने हुए थी। महिला के बाएं हाथ में कंगन है और दाहिने हाथ पर ‘छोटे की औरत’ लिखा हुआ है।

थानों से जानकारी जुटा रही पुलिस

सीओ देश दीपक सिंह (CO Desh Deepak Singh) ने बताया कि महिला की पहचान के लिए प्रयास जारी है। आस-पास के थानों से संपर्क कर गुमशुदगी के संबंध में सूचनाएं ली जा रही हैं। घटना के खुलासे के लिए टीम बनाई गई है।

पढ़ें :- बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद शुरू हुआ खेल, नवनिर्वाचित पार्षदों को एकनाथ शिंदे ने होटल में ठहराया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...