1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. SGPGI, KGMU समेत लखनऊ शहर के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी 22 जनवरी को रहेगी बंद, 24 घंटे खुलेगी इमरजेंसी, जानें कारण

SGPGI, KGMU समेत लखनऊ शहर के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी 22 जनवरी को रहेगी बंद, 24 घंटे खुलेगी इमरजेंसी, जानें कारण

अगर आप किसी भी बीमारी के इलाज के लिए 22 जनवरी को लखनऊ आने का मन बना रहे हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। वरना यहां आकर आपको परेशान होना पड़ेगा। बता दें कि लखनऊ शहर (Lucknow City) के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान एसजीपीजीआई (SGPGI) में 22 जनवरी को नए मरीजों को ओपीडी (OPD ) में नहीं देखा जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। अगर आप किसी भी बीमारी के इलाज के लिए 22 जनवरी को लखनऊ आने का मन बना रहे हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें। वरना यहां आकर आपको परेशान होना पड़ेगा। बता दें कि लखनऊ शहर (Lucknow City) के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान एसजीपीजीआई (SGPGI) में 22 जनवरी को नए मरीजों को ओपीडी (OPD ) में नहीं देखा जाएगा। सिर्फ जिन पुराने मरीजों ने पंजीकरण कराया है। उनको ही डॉक्टर ओपीडी (OPD ) में देखेंगे।

पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल

इसके अलावा खून के जो सैंपल लिए जाते हैं वो भी नहीं लिए जाएंगे। हालांकि इस दौरान एसजीपीजीआई (SGPGI) की इमरजेंसी खुली रहेगी। इसमें मरीज दिखा सकते हैं। यह फैसला 22 जनवरी को इसलिए लिया गया है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित (Declared Public Holiday) किया गया है। एसजीपीजीआई (SGPGI)  की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित (Declared Public Holiday) किया गया है। ऐसे में एसजीपीजीआई (SGPGI) में 22 जनवरी दिन सोमवार को ओपीडी (OPD ) में नये पंजीकरण नहीं होंगे।

24 घंटे खुलेगी इमरजेंसी

एसजीपीजीआई (SGPGI) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जिन पुराने रोगियों को ओपीडी (OPD ) परामर्श के लिये पहले से ही तारीख दी गयी है, उन्हे ओपीडी में देखा जाएगा और जिन रोगियों की विभिन्न विभागों में जांचों की तारीख है, उनकी जांच भी होंगी। लैब 24 घंटे चलेगी। ओपीडी (OPD ) सैंपल कलेक्शन बंद रहेगा। इस दौरान आकस्मिक सेवाएं चालू रहेगी।

लखनऊ शहर के  सरकारी अस्पतालों में बंद रहेगी ओपीडी

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : जब पुतिन ने कह दी पीएम मोदी के 'मन की बात', बोले-भारत के विकास की गाड़ी में रूस डालता रहेगा अपना तेल

एसजीपीजीआई (SGPGI) के अलावा लखनऊ शहर (Lucknow City)  के सबसे बड़े  मेडिकल संस्थान किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में भी 22 जनवरी को किसी भी तरह की कोई ओपीडी (OPD )  नहीं होगी। सिर्फ इमरजेंसी सेवा ही चलती रहेंगी। ऐसे में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से लखनऊ शहर के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी (OPD )  22 जनवरी को नहीं चलेंगी सिर्फ इमरजेंसी ही चलेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...