Shakib Al Hasan News: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश (Bangladesh) के स्टार ऑल राउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जिसको लेकर भारत पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने उन्हें टी20 फॉर्मेट से संन्यास की सलाह दे डाली थी। वहीं, सहवाग की आलोचना पर शाकिब ने इशारो-इशारों में तीखी प्रतिक्रिया दी है।
Shakib Al Hasan News: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश (Bangladesh) के स्टार ऑल राउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जिसको लेकर भारत पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने उन्हें टी20 फॉर्मेट से संन्यास की सलाह दे डाली थी। वहीं, सहवाग की आलोचना पर शाकिब ने इशारो-इशारों में तीखी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने टी20 वर्ल्ड कप में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के खराब प्रदर्शन पर सवाल उठाया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद सहवाग ने कहा था कि आप एक बांग्लादेशी खिलाड़ी हो। कोई मैथ्यू हेडन या एडम गिलक्रिस्ट नहीं हो। उन्होंने शाकिब को पुल या हुक शॉट खेलने के बजाए अपने खेल के हिसाब से शॉट खेलने की सलाह दी थी।
क्रिकबज पर शो के दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि आप (शाकिब अल हसन) इतने सीनियर खिलाड़ी हैं। आप इस टीम के कप्तान रह चुके हैं। अपने हालिया नंबर्स पर आपको तो शर्म आनी चाहिए। सहवाग ने आगे कहा कि आपको (शाकिब) तो कह देना चाहिए कि अब बहुत हो चुका है। मैं अब संन्यास ले रहा हूं।
हालांकि, नीदरलैंड (Netherlands) के खिलाफ शाकिब ने शानदार खेल दिखाया और मैन ऑफ द मैच भी बने। इसके बाद शाकिब से जब प्रेस कांफ्रेंस में सहवाग की टिप्पणी को लेकर सवाल किया गया तो शाकिब अल हसन ने उल्टा पूछ लिया, कौन वीरेंद्र सहवाग? उनके इस अंदाज से साफ नजर आ रहा था कि उन्हें अपनी आलोचना पसंद नहीं आई।
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग मैच में बांग्लादेश ने तीन में से दो मैच जीते हैं और उसके सुपर 8 में पहुंचनेके ज्यादा चांस हैं। अगर टीम 16 जून को नेपाल के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल रहती है तो वह सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।