HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ममता बनर्जी के बयान का शरद पवार ने किया समर्थन, कहा-उनमें इंडिया गठबंधन के नेतृत्व करने की है क्षमता

ममता बनर्जी के बयान का शरद पवार ने किया समर्थन, कहा-उनमें इंडिया गठबंधन के नेतृत्व करने की है क्षमता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने इंडिया गंठबंधन के नेतृत्व करने की इच्छा जताई। ममता बनर्जी के इस बयान पर शरद पवार ने समर्थन किया है और कहा कि, उनमें इंडिया गठबंधन के नेतृत्व करने की क्षमता है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने इंडिया गंठबंधन के नेतृत्व करने की इच्छा जताई। ममता बनर्जी के इस बयान पर शरद पवार ने समर्थन किया है और कहा कि, उनमें इंडिया गठबंधन के नेतृत्व करने की क्षमता है। उनका रूख बहुत ही आक्रामक है और उन्हें ऐसा कहने का पूरा अधिकार है।

पढ़ें :- Delhi Election 2025 : सपा के बाद TMC ने किया AAP का समर्थन, अरविंद केजरीवाल बोले- 'थैंक्यू दीदी'

शरद पवार कोल्हापुर में एक प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर कहा कि, विपक्ष को चिंता करने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा, यह सच है हमारी हार हुई है। हमें इस पर निराश नहीं होना चाहिए बल्कि लोगों के पास वापस जाना चाहिए क्योंकि चुनाव के नतीजे को लेकर लोगों में कोई उत्साह नहीं दिख रहा है और लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है।

बता दें कि, महाराष्ट्र में एक बार फिर से महायुति की सरकार बन गयी है। विधानसभा चुनाव में महायुति को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ। इसमें महायुति ने 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं महा विकास अघाड़ी को 288 सीटों में से मात्र 46 सीटें ही मिल सकीं। इसमें उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी ने 20 सीट, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार की एनसीपी-एसपी ने सिर्फ 10 ही सीटें जीतीं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...