1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Opposition Meeting : शरद पवार का बड़ा ऐलान, बोले- शिमला नहीं, अब 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी विपक्षी दलों की बैठक

Opposition Meeting : शरद पवार का बड़ा ऐलान, बोले- शिमला नहीं, अब 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी विपक्षी दलों की बैठक

लोकसभा चुनावों -2024 के मद्देनजर महागठबंधन की कवायद में जुटे विपक्षी दलों की दूसरे चरण की बैठक अब बेंगलुरु में होगी। इससे पहले तक कहा गया था बैठक का आयोजन शिमला में किया जाएगा, लेकिन अब एनसीपी चीफ शरद पवार ने बैठक की जगह बदलने की ऐलान किया है। उन्होंने जानकारी दी है कि बेंगलुरु में 13 और 14 जुलाई को बैठक का आयोजन किया जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। लोकसभा चुनावों -2024 (Lok Sabha Elections -2024) के मद्देनजर महागठबंधन की कवायद में जुटे विपक्षी दलों की दूसरे चरण की बैठक अब बेंगलुरु में होगी। इससे पहले तक कहा गया था बैठक का आयोजन शिमला में किया जाएगा, लेकिन अब एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने बैठक की जगह बदलने की ऐलान किया है। उन्होंने जानकारी दी है कि बेंगलुरु में 13 और 14 जुलाई को बैठक का आयोजन किया जाएगा।

पढ़ें :- मोदी जी देश की संपत्ति अपने मित्रों को सौंप रहे हैं जिसके चलते रोजगार की सुरक्षा ख़त्म हो गई है: प्रियंका गांधी

जहां पर बीजेपी की सरकार वहीं पर हो रहे हैं जातीय दंगे ,विपक्षी दलों की बैठक के बाद पीएम मोदी बेचैन

शरद पवार (Sharad Pawar)  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आरोपों पर भी पलटवार किया है। शरद पवार (Sharad Pawar)  ने कहा कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद पीएम मोदी बेचैन हो गए हैं। विपक्ष एक साथ आया इसलिए व्यक्तिगत तौर पर बीजेपी (BJP) की तरफ से टिप्पणी की जा रही है। जहां पर बीजेपी (BJP) की सरकार वहीं पर जातीय दंगे हो रहे हैं। महाराष्ट्र में जात धर्म के नाम पर दंगे हो रहे हैं।

मेरी लड़की सुप्रिया अपने काम के दम पर तीन बार लोकसभा चुनाव जीती

उन्होंने कहा कि मेरी लड़की सुप्रिया अपने काम के दम पर तीन बार लोकसभा चुनाव जीती है। महाराष्ट्र में जिला पंचायत, ग्राम पंचायत, महानगरपालिका स्तर पर महिलाओं को आरक्षण है। हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि विधानसभा और लोकसभा में भी महिलाओं को आरक्षण देश देने का निर्णय करें। एनसीपी उनके साथ खड़ी रहेगी।

पढ़ें :- शहजादे ने भारत जोड़ो यात्रा से चुनाव की शुरुआत की थी, लेकिन 4 जून के बाद 'कांग्रेस ढूंढो' यात्रा से इसका समापन होने वाला है: अमित शाह

UCC पर भी दिया बयान

यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC)पर एनसीपी चीफ ने कहा कि सिख समाज में आम नागरिक कानून का समर्थन नहीं है। इस समाज में उनकी भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। समान नागरिक संहिता के बारे में पूरी जानकारी मिलने के बाद हमारी पार्टी का रुख तय किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...