बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने फिल्म ‘धुरंधर’ के ‘रहमान डकैत’ (Rahman Dacoit) अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) के हुक-स्टेप को भी करके दिखाया। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) की तरह डांस करते हुए वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वो बिल्कुल 'रहमान डकैत' (Rahman Dacoit) के हुक-स्टेप को कॉपी कर रही हैं।
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने फिल्म ‘धुरंधर’ के ‘रहमान डकैत’ (Rahman Dacoit) अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) के हुक-स्टेप को भी करके दिखाया। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) की तरह डांस करते हुए वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वो बिल्कुल ‘रहमान डकैत’ (Rahman Dacoit) के हुक-स्टेप को कॉपी कर रही हैं। उन्होंने कैप्शन में फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘फैन तो मिला नहीं, लेकिन मैं फैन हो गई हूं, तो यह ट्रेंड करना बनता था। रणवीर सिंह, आपका टाइम आ गया है। अंडरप्लेड लेकिन फिर भी कैरेक्टर में एकदम फिट। अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) का ओजी ओरा मैक्स. आर. माधवन, आपसे बेहतर इस रोल को कोई नहीं कर सकता था। संजय दत्त, आप हमेशा की तरह रॉकस्टार लगे।’
View this post on Instagram
शिल्पा ने की फिल्म की टीम की तारीफ
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि ‘कास्टिंग टीम ने फिल्म की शानदार कास्टिंग की और इसका क्रेडिट मुकेश छाबड़ा को जाता है, जिन्होंने ये सब एक साथ किया। बैकग्राउंड स्कोर और म्यूजिक शानदार है, और ये गाने मेरी प्लेलिस्ट में शामिल हो गए हैं। फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर को लेकर शिल्पा ने कहा कि आप सच में एक विजनरी हैं। लंबे समय बाद देखी गई देशभक्ति वाली फिल्मों में से एक आपने बनाई है। ‘धुरंधर’ की पूरी टीम को सलाम।
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस झूमे
View this post on Instagram
पढ़ें :- पिता विनोद संग कैसे थे अक्षय खन्ना के रिश्ते? बताया कौन लेता था उनकी जिंदगी के फैसले
एक तरह शिल्पा तो दूसरी तरफ बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के साथ ‘धुरंधर’ के गाने पर झूमीं। वहीं, दूसरे स्टार्स भी फिल्म की तारीफ करने से पीछे नहीं हटे। आम से लेकर खास तक सभी फिल्म को देखकर ओवरऑल एक्सपीरियंस शानदार बता रहे हैं। अगर ‘धुरंधर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखें तो इसमें हर दिन इजाफा होता दिख रहा है। फिल्म रिलीज होने के 17 दिनों के बाद भारत में नेट कलेक्शन 555 करोड़ रुपए के पार हो गया। जबकि, फिल्म का वर्ल्डवाइड नेट कलेक्शन 850 करोड़ रुपए के आंकड़े तक पहुंचने वाला है।