HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सौरभ हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा,पति की ​कातिल मुस्कान की मां सौतेली निकली,पुलिस अब खंगाल रही है हर पहलू को

सौरभ हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा,पति की ​कातिल मुस्कान की मां सौतेली निकली,पुलिस अब खंगाल रही है हर पहलू को

मीडिया के सामने आकर रो-रोकर अपनी कातिल बेटी के लिए फांसी की मांग करनी वाली कविता रस्तोगी मुस्कान की सौतेली मां (Kavita Rastogi is Muskan's step mother) है। ऐसे में पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे पैसों का खेल भी हो सकता है? सौरभ के परिवार ने मुस्कान के घरवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मेरठ : यूपी के मेरठ जिले में सौरभ हत्याकांड (Saurabh Murder Case) ने अब एक नया और चौंकाने वाला रुख ले लिया है। इस खौफनाक मर्डर केस में मुख्य आरोपी मुस्कान (Muskan) की मां कविता रस्तोगी (Mother Kavita Rastogi) भी जांच के दायरे में आ गई है। बता दें कि मीडिया के सामने आकर रो-रोकर अपनी कातिल बेटी के लिए फांसी की मांग करनी वाली कविता रस्तोगी मुस्कान की सौतेली मां (Kavita Rastogi is Muskan’s step mother) है। ऐसे में पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे पैसों का खेल भी हो सकता है? सौरभ के परिवार ने मुस्कान के घरवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं जांच में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। क्या यह सिर्फ प्रेम प्रसंग का मामला है या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी है? पुलिस अब हर पहलू को खंगाल रही है।

पढ़ें :- मुस्कान रस्तोगी का केस नहीं लड़ेंगे माता-पिता, सौरभ के गुनाहगारों ने कोर्ट से मांगा सरकारी वकील

पैसों का लेन-देन और साजिश की परतें

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम (Meerut’s SP City Ayush Vikram) ने बताया कि सौरभ के पास करीब 6 लाख रुपये थे। इसमें से 1 लाख रुपये मुस्कान के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। हैरानी की बात यह है कि मुस्कान की मां कविता के अकाउंट में भी पैसे भेजे गए थे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि पहले भी कितनी बार और कितने पैसे ट्रांसफर हुए और उनका इस्तेमाल कहां हुआ? सौरभ के भाई बबलू ने दावा किया कि सौरभ लंदन से लाखों पाउंड लेकर आया था और मुस्कान के परिवार ने उसके पैसे से मकान और आईफोन तक खरीदा। बबलू ने यह भी आरोप लगाया कि मुस्कान के माता-पिता इस हत्याकांड में शामिल हो सकते हैं।

पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली है। दो टीमें गठित की गई हैं जो चार्जशीट तैयार करेंगी। एसपी सिटी के मुताबिक, हत्या की पूरी प्लानिंग की गई थी और दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की। उनके फोन की जांच से लेकर शिमला की सैर तक, हर कदम की बारीकी से पड़ताल हो रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि शव का क्या करना चाहते थे।

सौरभ के भाई का दर्द और आरोप

पढ़ें :- Saurabh Murder Case : मां ने खोले बेटी मुस्कान के राज, कहा- मेरा दामाद करता था ब्लाइंड लव' हमारी लड़की थी बदतमीज, पिता बोले दोषियों को हो फांसी

सौरभ के भाई बबलू ने बताया कि मुस्कान का पहले भी किसी के साथ भागने का इतिहास रहा है। वह हीरोइन बनने के सपने देखते हुए घर छोड़ चुकी थी। सौरभ ने इसके बाद तलाक की अर्जी दी थी लेकिन वह पूरी नहीं हो सकी। बबलू का कहना है, “सौरभ 3 मार्च को घर से खाना लेकर गया था। मुस्कान के घर में तो खाने-पीने की भी दिक्कत थी। उसके पिता पहले सर्राफ के यहां नौकरी करते थे। हमें साहिल के बारे में कुछ नहीं पता था। बबलू ने साफ कहा कि इस हत्या के पीछे पैसों की लूट भी एक बड़ा कारण हो सकती है।

मां की मांग और सवालों का घेरा

मुस्कान की सौतेली मां कविता (Kavita Rastogi is Muskan’s step mother) ने मीडिया से कहा था कि सौरभ बहुत अच्छा था, हमारी इज्जत करता था। मुस्कान को फांसी मिलनी चाहिए। लेकिन अब उनके खाते में पैसे आने की बात सामने आने से उनकी भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। क्या यह सिर्फ मां का दर्द था या कुछ छिपाने की कोशिश? पुलिस इस रहस्य को सुलझाने में जुटी है। यह मामला जितना संगीन है उतना ही भावनाओं और साजिश से भरा हुआ भी। आने वाले दिनों में जांच के नतीजे इस हत्याकांड की पूरी सच्चाई सामने ला सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...