HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Shopian Terror Attack : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- आतंकियों की कायराना हरकत, पुलिस बोली- हमलावर जल्द मारे जाएंगे

Shopian Terror Attack : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- आतंकियों की कायराना हरकत, पुलिस बोली- हमलावर जल्द मारे जाएंगे

दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian District) में एसओजी कैंप (SOG Camp) से 150 मीटर दूर गगरान इलाके में गुरुवार रात नकाबपोश आतंकियों ने हमला कर तीन गैर कश्मीरी मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया। तीनों का हायर सेंटर में इलाज चल रहा है। पूरी घाटी में अलर्ट कर दिया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian District) में एसओजी कैंप (SOG Camp) से 150 मीटर दूर गगरान इलाके में गुरुवार रात नकाबपोश आतंकियों ने हमला कर तीन गैर कश्मीरी मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया। तीनों का हायर सेंटर में इलाज चल रहा है। पूरी घाटी में अलर्ट कर दिया गया है।

पढ़ें :- Jammu-Kashmir : कुलगाम में सुरक्षबलों ने पांच आतंकियों को किया ढेर, राजौरी में चली गोली में जवान घायल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। इसके साथ ही वहां मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ की है। इसके बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस का कहना है कि हमलावरों को जल्द धर दबोचा जाएगा या मार गिराया जाएगा।

प्रवासी मजदूरों की बस्तियों तथा जहां वे किराए पर रहते हैं, वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया ताकि हमलावरों को दबोचा जा सके। पुलिस ने बताया कि घायल मजदूरों की शिनाख्त अनमोल कुमार, हीरालाल यादव व पिंटू कुमार ठाकुर के रूप में की गई है।

ये तीनों बिहार के सुपौल के रहने वाले हैं। तीनों रेहड़ी लगाते हैं। पुलिस ने बताया कि रात 8.45 बजे पिस्तौल से लैस दो नकाबपोश आतंकी गगरान में एडवोकेट इरशाद हुसैन के घर में घुस गए। यहां किराए पर रहे तीन मजदूरों को निशाना बनाकर फायरिंग की। इसमें तीनों घायल होकर गिर पड़े। इसके बाद आतंकी मौके से भाग निकले। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल शोपियां पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल (Shri Maharaja Hari Singh Hospital) भेजा गया।

उप राज्यपाल ने कहा- आतंकियों की कायराना हरकत

पढ़ें :- Kulgam Encounter : लश्कर के टॉप कमांडर बासित अहमद डार समेत तीन आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने शोपियां में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मजदूरों को निशाना बनाने वाले ऐसे बर्बर कृत्य आतंकवादियों और उनके समर्थकों की हताशा और कायरता को उजागर करते हैं।

उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों और उनके परिवार के सदस्यों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। एलजी ने कहा कि अपराधियों को कठोर सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। हमले की विभिन्न राजनीतिक संगठनों ने भी निंदा की है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...