1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Side Effects of Hair Transplant: कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट के चलते शख्स की मौत, ये होते हैं Hair Transplant के साइड इफेक्ट

Side Effects of Hair Transplant: कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट के चलते शख्स की मौत, ये होते हैं Hair Transplant के साइड इफेक्ट

आजकल खराब खानपान और लाइफ स्टाइल की वजह से अधिकतर लोग गंजेपन से परेशान है। जिसकी वजह से अक्सर लोगो के बीच शर्मिंदगी और मजाक बन जाता है। इससे बचने के लिए लोग विग या फिर हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लेते है। पर क्या आप जानते है हेयर ट्रांसप्लांट के कई साइड इफेक्ट होते है। कई बार यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Side Effects of Hair Transplant: आजकल खराब खानपान और लाइफ स्टाइल की वजह से अधिकतर लोग गंजेपन से परेशान है। जिसकी वजह से अक्सर लोगो के बीच शर्मिंदगी और मजाक बन जाता है। इससे बचने के लिए लोग विग या फिर हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लेते है। पर क्या आप जानते है हेयर ट्रांसप्लांट के कई साइड इफेक्ट होते है। कई बार यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।

पढ़ें :- अब BJP सरकार के जाने का समय आ गया है तो ट्रांसफर पोस्टिंग में उगाही शुरू हो गयी: अखिलेश यादव

पढ़ें :- UP weather alert: यूपी के इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, 18 जिलों में बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट

कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट(Hair Transplant) के चलते एक शख्स की मौत 

ऐसा एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सामने आया। यहां हेयर ट्रांसप्लांट(Hair Transplant) के चलते एक शख्स की मौत हो गई। दरअसल पनकी पावर हाउस के असिस्टेंट इंजीनियर विनीत कुमार दुबे ने हेयर ट्रांसप्लांट कराया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई थी। यह पूरा मामला 13 मार्च का है। विनीत दुबे ने रावतपुर स्थित इम्पायर क्लीनिक में हेयर ट्रांसप्लांट करवाया। क्लीनिक चलाने वाली महिला, जो खुद को डॉ. अनुष्का तिवारी बताती थी। उसने बिना किसी जरूरी मेडिकल जांच और एलर्जी टेस्ट के उनकी सर्जरी कर डाली। सर्जरी के कुछ घंटों बाद ही विनीत की तबीयत बिगड़ने लगी। बताया जा रहा है कि सर्जरी के बाद उनके चेहरे पर सूजन आने लगी और तबीयत बिगड़ती चली गई। फिर उनकी मौत हो गई।

हेयर ट्रांसप्लांट के साइड इफेक्ट्स

कई बार हेयर ट्रांसप्लांट के बाद सिर पर लगाए बाल ठीक से सेट नहीं हो पाते है। यह पतले होकर खुद ही झड़ने लगते है। जिससे दोबारा गंजेपन की समस्या हो जाती है।
एक्सपर्ट के अनुसार हेयर ट्रांसप्लांट होने के बाद बाल कभी कभी जल्दी झड़ने लगते है। कई बार हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट सूट नहीं करता है।

शरीर की स्किन खराब होने की वजह से कभी कभी ट्रांसप्लांट ठीक तरह से नहीं हो पाता है। बाल को लगाने के बाद सिर में सूजन हो जाती है। सूजन बढ़ने से इसका असर सिर और आंख में दिखाई देता है। अगर इस तरह के साइड इफेक्ट हो तो बिना समय गवाएं डॉक्टर से संपर्क करें।

पढ़ें :- तेजस्वी यादव का PM मोदी पर बड़ा हमला, बोले- रैलियों के माध्यम से बिहार की जनता का 20 हजार करोड़ लुटाने वाले ईमानदार बनने का नाटक रच रहे

हेयर ट्रांसप्लांट कराते समय सिर में खुजली की समस्या हो सकती है। खुजली के कारण स्कैल्प में बदलाव होता है। आप हमेशा सिर में खुजली करते रहेंगे। अगर ऐसा आपको हेयर ट्रांसप्लांट के बाद महसूस हो रहा है तो डॉक्टर से संपर्क करें।

हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद संक्रमण भी हो सकता है। संक्रमण होने से डॉक्टर से तुंरत संपर्क करें। हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद संक्रमण का खतरा अधिक रहता है।

हेयर ट्रांसप्लांटेशन के कारण सिर से खून निकलता है, जहां बाल को लगाया जाता है। 100 में एक मामले में यह समस्या आती है। कुछ मामलों में यह कुछ दिन के बाद खून निकलना बंद हो जाता है। यदि आपमें भी इसी प्रकार की समस्या आ रही है तो एक्सपर्ट से सुझाव लेना चाहिए।

इन लोगो को नहीं कराना चाहिए हेयर ट्रांसप्लांट

जिन लोगो को एलर्जी हो उन्हें हेयर ट्रांसप्लांट कराने से बचना चाहिए।हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान मरीज को कई तरह के कॉप्लिकेशन हो सकते हैं। सिर के भाग को सुन्न करने के लिए एनेस्थीसिया व बाल लगाने से हुए जख्म को सुखाने के लिए कई दवाएं दी जाती हैं। इन सभी दवा से एलर्जी वाले मरीज को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए एलर्जी समस्या वाले लोगों को हेयर ट्रांसप्लांट नहीं कराना चाहिए।

इसके अलावा डायबिटीज, हाई बीपी और हार्ट के मरीजों को भी हेयर ट्रांसप्लांट कराने से बचना चाहिए।हेयर ट्रांसप्लांट के लिए एनेस्थीसिया दिया जाता है। एनेस्थीसिया डायबिटीज और हाई बीपी वाले मरीजों के लिए खतरनाक होता है।

पढ़ें :- योग न केवल भारतीय संस्कृति की प्राचीन धरोहर है, बल्कि यह आत्मिक संतुलन, मानसिक शांति और शारीरिक सुदृढ़ता का अद्वितीय मार्ग : जसवंत सिंह सैनी

ऐसे मरीज जिसे हार्ट की बीमारी है या पेसमेकर लगाया है वहार्ट में कोई आर्टिफिशियल उपकरण लगा है तो उन्हें ट्रांसप्लांट नहीं कराना चाहिए, क्योंकि बाल लगाने के लिए बेहोशी किया जाता है। ज्यादा देर बेहोश रहना हार्ट के मरीजों के लिए नुकसानदेह है। इसलिए हार्ट के मरीजों को हेयर ट्रांसप्लांट नहीं कराना चाहिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...