1. हिन्दी समाचार
  2. बाइआग्रफी
  3. Sidhu Moosewala Biography: पंजाब की मिट्टी का लाल भले ही इस दुनिया में नहीं, लेकिन हमेशा गूंजती रहेगी उसकी आवाज

Sidhu Moosewala Biography: पंजाब की मिट्टी का लाल भले ही इस दुनिया में नहीं, लेकिन हमेशा गूंजती रहेगी उसकी आवाज

पंजाबी गायकों में टॉप लिस्ट में शुमार वो गायक.....जिसका गाया गाना ओह चौबर दे चेहरे उत्ते नूर दसदां नी, एहदा उठेगा जवानी विच जनाजा मिठ्ठिये....जिंदगी के गाये गानों में आखिरी था....वो पंजाबी गायक जिसने एक से एक बेहतरीन पंजाबी गानों को गाया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Sidhu Moosewala Biography: पंजाबी गायकों में टॉप लिस्ट में शुमार वो गायक…..जिसका गाया गाना ओह चौबर दे चेहरे उत्ते नूर दसदां नी, एहदा उठेगा जवानी विच जनाजा मिठ्ठिये….जिंदगी के गाये गानों में आखिरी था….वो पंजाबी गायक जिसने एक से एक बेहतरीन पंजाबी गानों को गाया।

पढ़ें :- श्रीलीला का AI डीपफेक पर फूटा गुस्सा, बोलीं- बकवास को न करें सपोर्ट , टेक्नोलॉजी की तरक्की से जिंदगी आसान होनी चाहिए ना कि मुश्किल

उसे क्या पता था यह गाना उसकी जिंदगी का आखिरी गाना बन जाएगा। हम बात कर रहे है उस सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की। इस दिवगंत पंजाबी गायक का नाम टॉप पंजाबी गायकों की लिस्ट में शुमार है। जो अब इस दुनिया में नही हैं। बचपन से ही उन्होंने कई क्षेत्रों में अपना हाथ अजमाया..चाहे वो सिंगिग हो, गीतो को लिखना हो या फिर राजनीति।

Shubhdeep Singh Sidhu

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू (Shubhdeep Singh Sidhu) था। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का जन्म 11 जून 1993 में मानसा के मूसा गांव में भोला सिंह व चरन कौर के घर हुआ था।

किसे पता था एक छोटे से गांव में जन्म लेने वाला यह बच्चा एक दिन देश में इतना नाम कमाएगा कि उसके नाम से गांव को पहचाना जाएगा। सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) को बचपन से ही सिंगिग का शौक था। यही वजह थी कि स्कूल, क़ॉलेज से ही अपनी बेहतरीन आवाज और गायकी से लोगो की खूब तालियां बटोरता था।

पढ़ें :- नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला बनने जा रहे हैं पेरेंट्स? खबरों पर नागार्जुन ने दिया रिएक्शन

इस गीत के बाद सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) ने फिर कभी पीछे मुड़ कर नही देखा

शुरुआत में सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) ने गीतों को लिखना शुरु किया। पहला गीत लाइसेंस लिखा था। इस गाने को फेमस सिंगर निंजा ने गाया था। जो की खूब फेमस हुआ था। इस सॉग से सिद्धू मूसेवाला को अच्छी पहचान मिली।

Shubhdeep Singh Sidhu

इसके बाद सिद्धू मूसेवाला की बड़े बड़े संगीत निर्देशकों व गायकों के साथ उठना बैठना हो गया। साल 2017 में सो हाई गीत बनाया। हालंकि इससे पहले सिद्धू एक दो गीत गा चुके थे। मगर इस गीत से उन्हें नई पहचान दी। इसके बाद सिद्धू पीछे मुड़कर नहीं देखा।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) ने थी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई

पढ़ें :- 'धुरंधर' की सफलता के बीच अक्षय खन्ना ने कराया वास्तु शांति हवन

2018 में अपने एलबम पीबीएक्स वन निकाला,जो काफी हिट रहा है। इस एलबम को काफी अवार्ड भी मिले थे। सिद्धू मूसेवाला ने गांव के सरकारी स्कूल से शिक्षा पूरी करने के बाद गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज लुधियाना से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की। इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया।

जब सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) ने राजनीति में भी अजमायी किस्मत

विधानसभा चुनाव 2022 में सिद्धू मूसेवाला ने कांग्रेस का दामन थामा और राजनीति में कदम रखा और मानसा से चुनाव भी लड़ा। मगर गायकी की पिच की तरह सियासत की पिच में वह लोगों की उम्मीदों पर खरा न उतर सके थे और चुनाव हार गए थे।

29 मई 2022 को शूटर्स ने मारी थी 24 गोलियां

29 मई 2022 को फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की सरेआम हत्या कर दी गई थी। उनकी गाड़ी को घेरकर शूटर्स ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को 24 गोलियां मारी गई थीं।

पढ़ें :- पिता विनोद संग कैसे थे अक्षय खन्ना के रिश्ते? बताया कौन लेता था उनकी जिंदगी के फैसले
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...