बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस बिपासा बासु को आज हर कोई जानता है. जी हां, एक्ट्रेस सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुकी हैं. वहीं बिपासा लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं. एक्ट्रेस काफी वक्त से ना तो किसी फिल्म और ना ही किसी वेब सीरीज में नजर आई हैं. उन्हें उनकी आखिरी वेब सीरीज 'डेंजरस' में देखा गया था, जो साल 2020 में रिलीज हुई थी.
Mika Singh Allegation On Bipasa Basu: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasa Basu) को आज हर कोई जानता है. जी हां, एक्ट्रेस सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुकी हैं. वहीं बिपासा लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं. एक्ट्रेस काफी वक्त से ना तो किसी फिल्म और ना ही किसी वेब सीरीज में नजर आई हैं. उन्हें उनकी आखिरी वेब सीरीज ‘डेंजरस’ में देखा गया था, जो साल 2020 में रिलीज हुई थी.
इसके बाद से फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं इसी बीच एक्ट्रेस बॉलीवुड की गलियारों में चर्चा का विषय बन गई हैं. आपको बता दें बिपासा पर मशहूर सिंगर मीका सिंह (famous singer mika singh) ने कुछ आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बिपाशा को इंडस्ट्री में काम ना मिलने की असली वजह बताई है. तो आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मीका सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने सबसे पहले तो अपने प्रोजेक्ट के बारे में बात कि और बताया कि वो कैसे एक बुरे सपने जैसा बन गया. वहीं मीका ने बिपासा के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘आप सोचते हैं कि वो आज बेरोजगार क्यों हैं? भगवान सब देख रहे हैं.’
इसके आगे मीका ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि, ‘इसके लिए वो अपने प्रोजेक्ट के लिए करण सिंह ग्रोवर को पसंद करते थे और फिल्म के जरिए अपने म्यूजिक को प्रमोट करना चाहते थे. उनका मानना था कि फिल्म को 4 करोड़ रूपये के बजट में बना लिया जाएगा, लेकिन बिपासा की वजह से बजट 14 करोड़ के करीब पहुंच गया था.
वहीं सिंगर ने फिल्म की बात की और कहा- इसकी शूटिंग लंदन में होनी थी. बिपासा अपने पति के साथ रोमांटिक सीन करने में सहज थीं, लेकिन उन्होंने अचानक कुछ किसिंग सीन को करने से मना कर दिया और अपनी कई तरह की शर्तें रखी थीं. इन सबके बाद शूटिंग में दिक्क्त होने लगी और परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके बाद मीका को इस प्रोजेक्ट में काम करने का अफसोस हुआ.
मीका ने कहा कि, कुछ एक्ट्रेस जो अब काम से बाहर हैं, जो काम न मिलने के लिए किस्मत को कोसती हैं, लेकिन वो उन प्रोड्यूसर्स का सम्मान भी नहीं करती हैं, जो उन्हें मौका देते हैं. ये कोई और नहीं, वहीं अभिनेत्रियां हैं, जो धर्मा प्रोडक्शन की फिल्मों में छोटे-छोटे रोल के लिए तैयार रहती हैं. वहीं, जब कोई नया प्रोड्यूसर्स उन्हें काम और पैसे देता है, तो भी वो उसका सम्मान नहीं करती हैं.