1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sitapur News: आजम खान से मिलने के लिए सीतापुर जेल पहुंचे अखिलेश यादव, जल्द हो सकता है रामपुर प्रत्याशी के नाम का एलान

Sitapur News: आजम खान से मिलने के लिए सीतापुर जेल पहुंचे अखिलेश यादव, जल्द हो सकता है रामपुर प्रत्याशी के नाम का एलान

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश की राजनीति का पारा भी बढ़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी की तरफ से भी लगातार प्रत्याशियों के नाम का एलान किया जा रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

सीतापुर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश की राजनीति का पारा भी बढ़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी की तरफ से भी लगातार प्रत्याशियों के नाम का एलान किया जा रहा है।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

इन सबके बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार सीतापुर जिला कारागार पहुंचे हैं, जहां वो आजम खान से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि, जेल प्रशासन ने उन्हें करीब एक घण्टे की मुलाकात का वक्त निर्धारित किया है।

कहा जा रहा है कि, आजम खान से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव रामपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार की घोषणा करेंगे। साथ ही इस मुलाकात के सियासी मायने बेहद अहम हैं। अखिलेश यादव के साथ सपा के कई अन्य नेता अंदर गए हैं।

 

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...