1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sitapur News: आजम खान से मिलने के लिए सीतापुर जेल पहुंचे अखिलेश यादव, जल्द हो सकता है रामपुर प्रत्याशी के नाम का एलान

Sitapur News: आजम खान से मिलने के लिए सीतापुर जेल पहुंचे अखिलेश यादव, जल्द हो सकता है रामपुर प्रत्याशी के नाम का एलान

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश की राजनीति का पारा भी बढ़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी की तरफ से भी लगातार प्रत्याशियों के नाम का एलान किया जा रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

सीतापुर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश की राजनीति का पारा भी बढ़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी की तरफ से भी लगातार प्रत्याशियों के नाम का एलान किया जा रहा है।

पढ़ें :- सारथी एसोसिएशन ने लखनऊ में आयोजित किया भव्य सांस्कृतिक समारोह,सूफी संगीत, लोकनृत्य और कॉमेडी की प्रस्तुतियों ने जीता दर्शकों का दिल

इन सबके बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार सीतापुर जिला कारागार पहुंचे हैं, जहां वो आजम खान से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि, जेल प्रशासन ने उन्हें करीब एक घण्टे की मुलाकात का वक्त निर्धारित किया है।

कहा जा रहा है कि, आजम खान से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव रामपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार की घोषणा करेंगे। साथ ही इस मुलाकात के सियासी मायने बेहद अहम हैं। अखिलेश यादव के साथ सपा के कई अन्य नेता अंदर गए हैं।

 

पढ़ें :- TMC बंगाल के लोगों से निकाल रही है अपनी दुश्मनी, अब जनता ठान चुकी है निर्मम सरकार को सिखना है सबक: पीएम मोदी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...