HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Skin care: ड्राई और सेंसेटिव स्किन को भूलकर भी इस समय नहीं करना चाहिए फेसवॉश

Skin care: ड्राई और सेंसेटिव स्किन को भूलकर भी इस समय नहीं करना चाहिए फेसवॉश

सुबह उठकर फेसवॉश करना चाहिए या नहीं अक्सर महिलाओं का ये सवाल रहता है। अगर एक्सपट कीमाने तो मॉर्निंग में फेसवॉश करने का नियम हर स्किन के अनुसार और स्किन पर यूज कर रहे प्रोडक्ट पर निर्भर करता है। इसलिए जानना जरुरी है कि आखिर सुबह उठने के बाद फेसवॉश करना चाहिए या नहीं। सुबह उठकर फेसवॉश करना जरुरी नहीं होता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सुबह उठकर फेसवॉश करना चाहिए या नहीं अक्सर महिलाओं का ये सवाल रहता है। अगर एक्सपट कीमाने तो मॉर्निंग में फेसवॉश करने का नियम हर स्किन के अनुसार और स्किन पर यूज कर रहे प्रोडक्ट पर निर्भर करता है। इसलिए जानना जरुरी है कि आखिर सुबह उठने के बाद फेसवॉश करना चाहिए या नहीं।
सुबह उठकर फेसवॉश करना जरुरी नहीं होता है।

पढ़ें :- Almond cream: सेंसिटिव स्किन के लिए घर में ऐसे बनाएं बादाम क्रीम, डेली लगाने से मिलेगी बेदाग ग्लोईंग स्किन

क्योंकि रात में स्किन बैरियर क्रिएट करती है। जिसकी मदद से पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स को स्किन में लॉक करती है।जब चेहरे को धो दिया जाता है तो ये बैरियर खत्म हो जाता है और फिर इस सिंथेटिक मॉइस्चराइजर और बैरियर तैयार किया जाता है। जो कि स्किन के लिए अधिक हानिकारक होता है। स्किन भी शरीर का अंग है रात को खुद ही रिपेयर होता है औरस्किन पर नेचुलर मॉइचराइजर पैदा करता है।

चेहरे को वॉश करना कई बार स्किन टाइप पर भी डिपेंट करता है। जैसे कि स्किन अगर ऑयली और एक्ने प्रोन है तो ऐसे चेहरे को लाइट जेल बेस्ड फेसवॉश से धोना ठीक है। लेकिन ड्राई और सेंसेटिव स्किन को भूलकर भी सुबह के समय साफ ना करें।

इससे स्किन पर इरिटेशन और नेचुरल ऑयल्स खत्म होने लगता है। अगर आपने रात को फेस वॉश के बाद सीरम और दूसरे प्रोडक्ट लगाए हैं तो एक बार फिर सुबह फेसवॉश करना सारे प्रोडक्ट के बेनिफिट्स को खत्म कर देता है।स्किन केयर रूटीन में अगर फेस वॉश को शामिल करना है तो रात का वक्त सबसे अच्छा है। इस वक्त पर फेस वॉश करने से सारी स्किन पर जमा धूल-मिट्टी और डेड स्किन आसानी से साफ हो जाती है।

पढ़ें :- Beautiful lip: ठंड के मौसम में रुखे, फटे होठों पर लगाएं इन चीजों से बने स्क्रब, बनेंगे सॉफ्ट और खूबसूरत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...