कई बार गर्दन के काले होने के पीछे कारण हर्मोनल कंडीशन या फिर बाल हमेशा खुल रखने की वजह से ऐसा होता है या फिर हाइपरपिंग्मेंटेशन और टैनिंग की वजह से हो सकती है। आज हम आपको गर्दन के कालेपन को दूर करने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं।
कुछ लोगो के चेहरे का रंग निखरा हुआ होता है। जबकि गर्दन पर काले रंग की धारियां से पड़ी होती हैं। जो देखने में बहुत खराब लगती है। गर्दन की ठीक ढंग से साफ सफाई न करने से गर्दन पर मैल जम जाता है। जो काले धब्बे और धारियों की तरह नजर आने लगती है।
जो खूबसूरती में धब्बे की तरह लगने लगती है। कई बार गर्दन के काले होने के पीछे कारण हर्मोनल कंडीशन या फिर बाल हमेशा खुल रखने की वजह से ऐसा होता है या फिर हाइपरपिंग्मेंटेशन और टैनिंग की वजह से हो सकती है। आज हम आपको गर्दन के कालेपन को दूर करने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं।
गर्दन के कालेपन को दूर करने में नारियल हेल्प कर सकता है। इसके लिए एक कटोरी में नारियल का तेल निकालें और उसमें नींबू का रस मिक्स लें। इस मिश्रण को दस मिनट गर्दन पर लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें। कुछ दिन नियमित इस्तेमाल से गर्दन का कालापन को दूर हो सकता है।
इसके अलावा आलू के रस में नींबू का रस मिक्स करके गर्दन में लगा लें। थोड़ी देर के बाद धो लें। इसे हफ्ते में तीन से चार दिन बार इसके इस्तेमाल से गर्दन साफ होने लगती है।
गर्दन का कालापन दूर करने के लिए बेसन में आधा नींबू का रस, चुटकीभर हल्दी और दूध या फिर गुलाबजल डालकर पेस्ट बना लें। इसे गर्दन पर पंद्रह मिनट लगा कर धो लें।
बेकिंग सोडा की मदद से गर्दन का कालापन दूर हो सकता है। एक चम्मच बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे गर्दन पर लगाकर दस मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे धो लें। इससे गर्दन की गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाने में हेल्प करता है।