1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Smart washing machine : अब नहीं होगी आपको कपड़ा धोने की फिक्र, ऑफिस में बैठे- बैठे ही धुल जाएंगे आपके कपड़े

Smart washing machine : अब नहीं होगी आपको कपड़ा धोने की फिक्र, ऑफिस में बैठे- बैठे ही धुल जाएंगे आपके कपड़े

अगर आपको भी हर वक्त कपड़ा धोने की  फिक्र सताती रहती है तो ये खबर आपके लिए बहुत खास है। अब आप ऑफिस में हो या फिर कहीं और आपको घर में पड़े कपड़े को  धोने की चिंता नहीं सताएगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Smart washing machine :अगर आपको भी हर वक्त कपड़ा धोने की  फिक्र सताती रहती है तो ये खबर आपके लिए बहुत खास है। अब आप ऑफिस में हो या फिर कहीं और आपको घर में पड़े कपड़े को  धोने की चिंता नहीं सताएगी। दरअसल हम बात कर रहे हैं। स्मार्ट वॉशिंग मशीन की। जिसमें वाई फाई और मोबाइल एप्लीकेशन कनेक्टिविटी दी जाती है। जिसे आप वॉइस कंट्रोल कर सकते है।

पढ़ें :- सिर्फ 4,166 रुपये में मिल रहा पर्सनल एसी; तपती-चुभती गर्मी से हर जगह मिलेगी राहत

इनमें फ्रंट और टॉप  लोड मॉडल भी शामिल है।  ये मशीन लो पावर कंजप्शन वाली हाई परफॉर्मेंस मोटर से लैस है। इस वॉशिंग मशीन  की क्षमता आठ किलो की है। जबकि वॉशिंग मशीन फ्रंट लोड डिजाइन वाली है। इस वॉशिंग मशीन में एलेक्सा की वॉइस कंपैटिबिलिटी मिलती है।

एल जी वाशिंग मशीन आपके कपड़ों का खास ध्यान रखते हुए चमका देती है। इस वॉशिंग मशीन में स्टीम फंक्शन भी मिल रहा है।

सैमसंग की नौ किलो क्षमता वाली इस मशीन में फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन है।  यह मशीन खास तौर से बड़े परिवार के लिए है। यह वॉशिंग मशीन फाइव स्टार क एनर्जी सेटिंग के साथ आ रही है। इस मशीन में बहुत कम बिजली खर्च होती है। यह मशीन आपकी बिजली बचाने में काफी मददगार होगी।

पढ़ें :- सीएम योगी का बनाया डीप फेक वीडियो, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...