1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. जम्मू तवी ट्रेन की एसी कोच से निकला धुंआ, यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी

जम्मू तवी ट्रेन की एसी कोच से निकला धुंआ, यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी

साबरमती से जम्मू (Sabarmati to Jammu) जा रही ट्रेन जम्मू तवी एक्सप्रेस (19223) में उस समय हड़कंप में मच जब ट्रेन के बी—1 कोच में यत्रियों ने धुंआ निकलता देख। यात्रियों ने समझदारी दिखाते हुए चेन पुलिंग की और रेलवे के कंट्रोल रूम में सूचना की। आनन—फानन में अधिकारी और आरपीएफ सहित इंजीनीयर मौके पर पहुंचे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बठिंडा। साबरमती से जम्मू (Sabarmati to Jammu) जा रही ट्रेन जम्मू तवी एक्सप्रेस (19223) में उस समय हड़कंप में मच जब ट्रेन के बी-1 कोच में यत्रियों ने धुंआ निकलता देख। यात्रियों ने समझदारी दिखाते हुए चेन पुलिंग की और रेलवे के कंट्रोल रूम में सूचना की। आनन-फानन में अधिकारी और आरपीएफ सहित इंजीनीयर मौके पर पहुंचे। गनीमत यह रही की कोच की बेल्ट गर्म हो जाने के कारण केवल धुंआ निकला था आग नहीं लगी। ट्रेन की ठीक से जांच पड़ताल करने के आधे घंटे बाद ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

पढ़ें :- दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में शराबखाने पर अंधाधुंध फायरिंग, नौ लोगों की मौत

जम्मू तवी ट्रेन बठिंडा रेलवे स्टेशन (Bathinda Railway Station) से सुबह 7:45 बजे फिरोजपुर के लिए रवाना हुई थी। करीब 15 मिनट बाद, जैसे ही ट्रेन भोकड़ा गांव के पास पहुंची, तभी यात्रियों ने ट्रेन के बी—1 कोच से धुआं निकलता दिखे। जिस पर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। चालक और गार्ड सहित सभी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सभी जरूरी कदम उठाए गए।

बठिंडा रेलवे स्टेशन अधीक्षक (Bathinda Railway Station Superintendent) ने बताया कि कोच की बेल्ट में गर्मी की वजह से धुआं उठा था, लेकिन आग नहीं लगी। कोई जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ। आवश्यक मरम्मत के बाद ट्रेन को सुरक्षित रवाना कर दिया गया। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे स्टाफ ने अतिरिक्त जांच की और सभी कोचों की तकनीकी खामियों को देखा। घटना के कारण ट्रेन करीब आधे घंटे की देरी से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।

घबरा कर ट्रेन से उतरे यात्री

जम्मू तवी जा रहे जितेंद्र वर्मा ने बताया की गाड़ी में धुंआ निकलते देखते ही की चेन पुल की गई और गाड़ी को रोका गया। ट्रेन रूकते ही यात्री घबरा कर ट्रेन से उतरने लगे। लेकिन रेलवे कर्मचारी और अधिकारी तुरंत आ गए और यात्रियों को समझाया घबराने की कोई बात नहीं है।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

रिपोर्ट : सतीश सिंह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...