1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के इस जिले में धूम्रपान और शराब की बिक्री बैन, अंडरगारमेंट्स का ऐड भी प्रतिबंधित, जानें पूरा मामला?

यूपी के इस जिले में धूम्रपान और शराब की बिक्री बैन, अंडरगारमेंट्स का ऐड भी प्रतिबंधित, जानें पूरा मामला?

यूपी (UP) में रामनगरी अयोध्या नगर निगम (Ayodhya Nagar Nigam) की कार्यकारी समिति ने राम पथ (Ram Path) के 14 किलोमीटर लंबे हिस्से में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया है। इसके साथ ही अंडरगार्मेंट्स के विज्ञापन भी नहीं लगाए जा सकेंगे (Advertisement of Undergarments is Also Banned) ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या। यूपी (UP) में रामनगरी अयोध्या नगर निगम (Ayodhya Nagar Nigam) की कार्यकारी समिति ने राम पथ (Ram Path) के 14 किलोमीटर लंबे हिस्से में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया है। इसके साथ ही अंडरगार्मेंट्स के विज्ञापन भी नहीं लगाए जा सकेंगे (Advertisement of Undergarments is Also Banned) ।

पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह

बता दें अयोध्या स्थित राम मंदिर रामपथ (Ram Mandir Rampath) पर स्थित है। यह अयोध्या व फैजाबाद शहरों को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग है। यह प्रतिबंध पान, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट और पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए अंत:वस्त्र के विज्ञापन पर भी लागू होगा। अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी (Ayodhya Mayor Girish Pati Tripathi) ने गुरुवार को इस फैसले की घोषणा की।

महापौर ने कहा कि महापौर, उपमहापौर और 12 पार्षदों वाली अयोध्या नगर निगम की कार्यकारी समिति ने शहर की सच्ची धार्मिक भावना को बनाए रखने के लिए इस प्रतिबंध को लागू करने का प्रस्ताव पारित किया। कार्यकारी समिति में केवल एक मुस्लिम पार्षद सुल्तान अंसारी शामिल हैं, जो भाजपा से हैं।

फैजाबाद शहर के अंदर के क्षेत्र में शामिल

अयोध्या शहर (Ayodhya City) में मांस व शराब की बिक्री काफी समय से बंद है, लेकिन सरयू नदी (Saryu River) के तट से शुरू होकर फैजाबाद शहर में पांच किलोमीटर तक फैले राम पथ पर फिलहाल मांस व शराब की बिक्री की अनुमति है। इस फैसले का उद्देश्य अयोध्या में लागू प्रतिबंधों को पूरे राम पथ पर लागू करना है, जिसमें फैजाबाद शहर के अंदर के क्षेत्र भी शामिल हैं। इस प्रतिबंध के क्रियान्वयन का विवरण व समयसीमा जल्द ही नगर निगम द्वारा घोषित किए जाने की उम्मीद है। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद से ही विरासत और विकास दोनों को लेकर समन्वय के साथ काम किया जा रहा है। मंदिर निर्माण के बाद से ही क्षेत्र में अतिक्रमण रोधी कार्रवाईयां भी जारी है।

पढ़ें :- UP weather alert: धूप से मिली राहत के बाद फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...