ICC Women's ODI Cricketer of the Year Contenders: आईसीसी ने विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के दावेदारों के नाम की घोषणा कर दी है। जिसमें भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना जगह बनाने में सफल रही हैं। इस अवॉर्ड के लिए स्मृति के अलावा, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका अनुभवी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज साथ ही ऑस्ट्रेलिया की एक प्रभावशाली ऑलराउंडर भी शामिल हैं।
ICC Women’s ODI Cricketer of the Year Contenders: आईसीसी ने विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के दावेदारों के नाम की घोषणा कर दी है। जिसमें भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना जगह बनाने में सफल रही हैं। इस अवॉर्ड के लिए स्मृति के अलावा, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका अनुभवी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज साथ ही ऑस्ट्रेलिया की एक प्रभावशाली ऑलराउंडर भी शामिल हैं।
दरअसल, भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इस साल वनडे शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान स्मृति के बल्ले से 12 पारियों में 61.91 की औसत और स्ट्राइक रेट 96.99 से 743 रन निकले। जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल रहे। इस साल उन्होंने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी अपने नाम किया। स्मृति ने जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो लगातार शतक लगाए थे और 90 रन की पारी खेली थी। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज के अंतिम मैच में शतक बनाकर 2024 का अपना तीसरा शतक बनाया। इसके अलावा, दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने शतक जड़ा। उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें आईसीसी विमेंस ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर का दावेदार बनाया है।
स्मृति मंधाना के अलावा, साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट (12 पारी, 87.12 की औसत से 697 रन, स्ट्राइक रेट 87.34), श्रीलंका की चमारी अथापथु ( बल्लेबाजी- 9 पारी, 65.42 की औसत से 458 रन, स्ट्राइक रेट 101.10 और गेंदबाजी- 32.22 की औसत से 9 विकेट, 4.61 की इकॉनमी) और ऑस्ट्रेलिया की ऑल राउंडर एनाबेल सदरलैंड ( बल्लेबाजी- 9 पारी, 52.71 की औसत से 369 रन, स्ट्राइक रेट 100.27 और गेंदबाजी- 17.69 की औसत से 13 विकेट, इकॉनमी 4.19) भी विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड की दावेदार हैं। आईसीसी जल्द ही विजेता की घोषणा करेगा।