सोनौली पुलिस चौकी के बगल से हो रही तस्करी,भारत-नेपाल की मुख्य सीमा पर ही तस्करों के हौसले बुलंद-एसएसबी,पुलिस व कस्टम कर्मियों के समक्ष होती है तस्करी
-सोनौली पुलिस चौकी के बगल से हो रही तस्करी-
-भारत-नेपाल की मुख्य सीमा पर ही तस्करों के हौसले बुलंद
-एसएसबी,पुलिस व कस्टम कर्मियों के समक्ष होती है तस्करी
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा चौकसी के दावे किए जाते हैं। बावजूद इसके यहां तस्करों के हौसले बुलंद हैं। मुख्य सीमा गेट व सोनौली पुलिस चौकी के बगल से दर्जनों महिला,पुरुष व बच्चे चीनी चाइनीज सेब कास्मेटिक सामान सुपारी, इलाईची व कपड़ा समेत विभिन्न सामानों की तस्करी खुलेआम करते हैं।
एसएसबी महिला-पुरुष जवान उन्हें पकड़ने का प्रयास करते हैं। लेकिन पुलिस व कस्टम कर्मियों द्वारा धरपकड़ में सहयोग न करने से पूरे दिन सीमा पर तस्करों की भाग-दौड़ मची रहती है। इसी तरह सोनौली के ने दो नंबर गली, एसएसबी रोड पर स्थित एक कालोनी के मार्ग श्यामकाट बागीचा फरेंदी तिवारी बाजार स्थल व केवटलिया सीमा से भी विभिन्न सामग्रियां सरहद आरपार हो रही हैं। बीते दिनों सोनौली के एसएसबी रोड स्थित विभिन्न गोदामों से ब्रान व कपड़ा चीनी लहसुन की बरामदगी हुई है। जो इस बात को साबित कर रही है कि सोनौली सीमा पर तस्करों का एक बड़ा साम्राज्य स्थापित हो गया.
तस्करी के अलावा नशीले प्रतिबंधित सामग्रियों के कारोबार के लिए सोनौली कस्बा आए दिन चर्चा में रहता है।
नौतनवा पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सोनौली में तस्करी रोकने के निर्देश दिए गए हैं।