बिग बॉस फेम सोफिया हयात (Sofia Hayat) इस वक़्त बहुत दर्द में हैं। सोफिया हयात का सिस्ट का ऑपरेशन हुआ है। ऑपरेशन के बाद सोफिया रिवकरी स्टेज में हैं। हालांकि, उन्हें बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
Sofia Hayat News: बिग बॉस फेम सोफिया हयात (Sofia Hayat) इस वक़्त बहुत दर्द में हैं। सोफिया हयात का सिस्ट का ऑपरेशन हुआ है। ऑपरेशन के बाद सोफिया रिवकरी स्टेज में हैं। हालांकि, उन्हें बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
आपको बता दें सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने एक वीडियो शेयर करके सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने अपनी बीमारी के बारे में बताया। उन्होंने अपने पेट पर टांकों के निशान भी दिखाए। सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने कहा- मैंने अपने निशान दिखाते हुए शूट किया है।
इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मुझे स्वयं पर गर्व है। बड़े ऑपरेशन के पश्चात् मेरी एनर्जी वापस आ गई है। सोफिया हयात ने कहा कि ऑपरेशन में उनकी आंतों को निकालकर पेट पर रखा गया था तथा फिर 7cm की सिस्ट को निकाला गया था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- अमिताभ बच्चन ने Chandrayaan-3 की सफलता पर लिखी कविता, कहा- ये सजता, संवरता निखरता ये देश
सोफिया हयात ने बताया कि सर्जरी के बाद उन्हें मेंटल एवं स्प्रिचुअल स्ट्रेंथ की आवश्यकता थी, क्योंकि सोफिया ना चल पा रही थीं, ना छींक पा रही थी। सोफिया ने ये भी बताया कि उनके लिए बेड से निकलना भी मुश्किल हो गया था। वो कुछ पकड़ भी नहीं पा रही थी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Rakhi Sawant ने आदिल के आरोपों का तोड़ जवाब, डॉक्टर के साथ दिखाए सबूत
अपना दर्द बयां करते हुए सोफिया हयात ने कहा- मेरे यहां कोई परिवार नहीं है, इसलिए मुझे अपना ध्यान भी खुद ही रखना होता है। सोफिया ने ये भी बताया कि 5 दिन तक हॉस्पिटल में रहने के बाद वो लगभग 3 सप्ताहों तक बेड पर रहीं।
हाउस हेल्प की सहायता से यदि वो वॉक पर जाती थीं तो 10 मिटर के पश्चात् ही उनकी बॉडी कांपने लगती थी। वैसे बता दे कि अब सोफिया आहिस्ता-आहिस्ता ठीक हो रही हैं।