1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतें धड़ाम, शादी के सीजन में ग्राहकों की बल्ले-बल्ले,जानें रेट में कितनी आई गिरावट?

Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतें धड़ाम, शादी के सीजन में ग्राहकों की बल्ले-बल्ले,जानें रेट में कितनी आई गिरावट?

भारतीय सर्राफा बाजार (Indian Bullion Market) में मंगलवार 12 नवंबर की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, शुद्ध सोने का भाव 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 88 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार (Indian Bullion Market) में मंगलवार 12 नवंबर की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, शुद्ध सोने का भाव 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 88 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है।

पढ़ें :- टेक्सटाइल पीएलआई योजना के लिए केंद्र ने बढ़ाई आवेदन की तिथि, अब 31 मार्च तक जमा कर सकेंगे प्रस्ताव

राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 75321 रुपये है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 88305 रुपये प्रति किलो है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 76840 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो  मंगलवार सुबह सस्ता होकर 75321 रुपये तक आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं।

आज क्या है 22-24 कैरेट गोल्ड के रेट?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 75019 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 68994 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 56491 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 44063 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

पढ़ें :- जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत अभियान का ढिंढोरा पीटने वाले पीएम नरेंद्र मोदी जी, इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों को लेकर हैं मौन: खरगे

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ सस्ता?

शुद्धतासोमवार शाम के रेटमंगलवार सुबह का भावकितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम)99976840753211519 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)99576532750191513 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)91670385689941391 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)75057630564911139 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम)5854495144063888 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम)99990859883052554
रुपये सस्ती

 

मिस्ड कॉल से चेक करें रेट

गोल्ड और सिल्वर का प्राइस आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाएगी। वहीं, अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं।

पढ़ें :- AI के दुरुपयोग से महिलाओं की निजता और डिजिटल सुरक्षा पर उत्पन्न हो रहा है खतरा, IT मंत्री को सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा पत्र

मेकिंग चार्ज और टैक्स है अलग

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है। बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...