1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से मिलीं सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी भी रहे मौजूद

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से मिलीं सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी भी रहे मौजूद

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नई दिल्ली में मुलाकात की है। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। कांग्रेस की तरफ से मुलाकात की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नई दिल्ली में मुलाकात की है। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। कांग्रेस की तरफ से मुलाकात की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस दौरान बांग्लादेश की पीएम सोनिया गांधी से गले लगाकर मिलीं। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी गले लगाया।

पढ़ें :- भाजपा की आंधी को हितेंद्र ठाकुर ने रोका, BVA ने 71 सीटों पर जीत के साथ प्रचंड बहुमत हासिल कर फतह किया किला

 

बता दें कि, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार दिल्ली पहुंची थीं। रविवार को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। शपथ समारोह में शामिल होने के लिए पड़ोसी देशों के कई दिग्गज नेता भी मौजूद थे।

पढ़ें :- बीएमसी में भाजपा की बड़ी जीत, अमित शाह बोले-जनता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी जी के नेतृत्व वाली NDA की विकासनीति पर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...