HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Sonu Nigam went to Kedarnath: बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचे सोनू निगम, केदारनाथ पहुंचने पर आंखें हुई नम

Sonu Nigam went to Kedarnath: बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचे सोनू निगम, केदारनाथ पहुंचने पर आंखें हुई नम

फेमस सिंगर सोनू निगम हाल ही में केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम दर्शन (Kedarnath and Badrinath Dham Darshan) के लिए पहुंचे थे. सोनू निगम ने अपनी धार्मिक यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर हाल ही में शेयर की हैं. जिनमें सिंगर माथे पर चंदन, गले में रुद्राक्ष और पटका पहने नजर आ रहे हैं. सोनू निगम ने धार्मिक यात्रा से तस्वीरों के साथ एक नोट भी शेयर किया है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Sonu Nigam Photos: फेमस सिंगर सोनू निगम हाल ही में केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम दर्शन (Kedarnath and Badrinath Dham Darshan) के लिए पहुंचे थे. सोनू निगम ने अपनी धार्मिक यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर हाल ही में शेयर की हैं. जिनमें सिंगर माथे पर चंदन, गले में रुद्राक्ष और पटका पहने नजर आ रहे हैं. सोनू निगम ने धार्मिक यात्रा से तस्वीरों के साथ एक नोट भी शेयर किया है.

पढ़ें :- Sonu Nigam का नेताओं पर हाई हुआ पारा, कहा - शो से पहले चले जाया करो

सोनू निगम ने 27 जून को फेसबुक (facebook) पर अपनी कुछ फोटोज (photos) दोस्तों के साथ केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा से शेयर की हैं. पहली फोटो में सोनू निगम माथे पर चंदन, गले में रुद्राक्ष और सफेद कुर्ता-पजामा पर पटका पहने अपने दो दोस्तों के साथ कैमरा के लिए मुस्कुराते पोज दे रहे हैं.

दूसरी फोटो में सोनू निगम अपने एक दूसरे दोस्त के साथ केदारनाथ मंदिर के पास सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं. सोनू निगम ने अपनी फोटोज के साथ एक बड़ा-सा नोट भी शेयर (share note) किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- मेरी धार्मिक और टैलेंटेड बहन मीनल कल 50 वर्ष की हो गईं और उनके इस खास दिन को सेलिब्रेट करने का यह कमाल तरीका था. केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम ने हमें वहां विशेष दिन को बिताने का अवसर दिया.


सोनू निगम ने लिखा- ‘मेरे बचपन के दोस्त कैलाश चंदानी भी फरवरी में 50 साल के हो गए हैं, तो ऐसे में टैक्निकली (technically) हम तीनों का ही 50वां वर्ष है…’ सोनू निगम ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- ‘मिनी (मीनल) केदारनाथ पहुंचने पर रो गई थीं और मैं बद्रीनाथ में रोया कि इतने अप्रत्याशित मौसम (Unpredictable weather) के बावजूद दोनों दर्शन इतनी आसानी से हो गए…’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...